Mukhyamatri Seekho Kamao Yojana Registration : मध्य प्रदेश में गुरुवार 15 जून से 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' के फॉर्म भरे जाएंगे. यह फॉर्म भरने के लिए सरकार ने व्यवस्थित इंतजाम किए हैं, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसका ध्यान खासतौर पर रखा जा रहा है. इधर इंदौर कलेक्टर ने इस संबंध में एक मीटिंग ली और बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि किसी व्यक्ति को कोई परेशानी ना आए.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना के बाद अब उन युवाओं का ख्याल करना शुरू किया है, जो लंबे समय से बेरोजगार हैं या जिन्हें कौशल के अभाव में काम नहीं मिल पा रहा है. ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की गई है, जिसमें उन्हें स्किल्ड बनाकर रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए 18 साल से 29 साल तक के युवा योजना में पात्र होंगे.
इंदौर और भोपाल में निकलीं इतनी वैकेंसी
इंदौर की बात करें तो यहां इसके लिए सबसे ज्यादा कंपनियों ने रुचि दिखाई है, जिसमें तकरीबन 845 कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देंगी. इंदौर आर्थिक रूप से भी मध्य प्रदेश की राजधानी है इसलिए जाहिर है कि सबसे ज्यादा पंजीयन यहां होंगे. वहीं, भोपाल की बात करें तो राजधानी में तकरीबन 524 कंपनियों ने अपने यहां प्रशिक्षण देने के लिए युवाओं को तैयार करने की बात कही है. भोपाल में 2529 के करीब वैकेंसी निकाली गई हैं. वहीं, इंदौर में 1653 वैकेंसी अभी निकल पाई हैं.
MP में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती. इसलिए पिछले कुछ महीनों में योजनाओं और सौगातों की झड़ी मध्य प्रदेश में लगा दी गई है.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
2 दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के खाटी नेता जीतू पटवारी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाए. जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को बहनों की और युवाओं की इतने वर्षों बाद यूं क्यों याद आ रही है? जबकि मध्य प्रदेश में पिछले लंबे समय से बीजेपी की सरकार है. ऐसे में यह जो योजनाएं अब लाई जा रही हैं, यह उस समय क्यों नहीं लाई गईं? लाडली बहना योजना को लेकर भी कांग्रेस ने प्रश्न किए और पूछा कि आखिर बहनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव आते समय ही क्यों याद किया?
योजना में आवेदन के लिए जरूरी बातें
- MMSKY पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबस पहले पोर्टल पर जाकर 'अभ्यर्थी पंजीयन' पर क्लिक करें.
- आवश्यक निर्देश और पात्रता से सबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.
- अगर आप पात्र अभ्यर्थी हैं, तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें.
- आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगे, जिसे एंटर करें.
- आपकी आईडी की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगी.
- एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको SMS के जरिए यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा.
- इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं.
- इसके बाद अपनी एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन एंटर करें और सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें.
- आपकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार स्क्रीन पर कोर्स शो होंगे. इनमें से आप कोई भी कोर्स चुन सकते हैं.
- अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार हैं, वह स्थान चुन सकता है.
यह भी पढ़ें: MP News: लंबे इंतजार के बाद चुनाव से पहले ही आई तबादला नीति, सीएम शिवराज के कैबिनेट मंत्रियों ने ही उठाए ये सवाल