Harsha Richharia On Holi Bhai Dooj: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ में साधुओं के साथ रथ पर बैठकर प्रवेश करने के बाद सुर्खियों में आई एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया ने रविवार को होली भाई दूज मनाने के लिए संभल पहुंची. संभल में उन्होंने कहा कि यहां की विरासत को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस शहर का जिक्र प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है. मॉडल हर्षा रिछारिया ने संभल में साफ किया कि वह संन्यासिन या साध्वी नहीं हैं.
मॉडल हर्षा रिछारिया ने संभल दौरे के दौरान लोगों के एक समूह को होली भाई दूज का तिलक लगाया. उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैंने सोचा कि मुझे संभल आना चाहिए और शहर के सनातनी भाइयों और बहनों से मिलना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा, "संभल को लेकर वेदों, पुराणों और शास्त्रों में लिखा गया है कि कलियुग के अंत में भगवान कल्कि पवित्र शहर संभल में अवतार लेंगे. ऐसे शहर को जानना हर सनातनी का कर्तव्य है. रिछारिया ने राजनीतिक दलों पर हिंदुओं के खिलाफ अतीत की हिंसा पर प्रतिक्रिया की कमी का आरोप लगाया."
हर्षा रिछारिया के अनुसार, "हिंदुओं के खिलाफ दंगे हो रहे हैं. उन्हें जिंदा जलाया जा रहा है, उन्हें ट्रेनों में जलाया जा रहा है. कोई भी पार्टी इस पर बात नहीं करती है. आज, केवल एक पार्टी है जो हिंदुओं के बारे में बात करती है और सभी विपक्ष से हाथ मिलाए हुए हैं. उन्होंने राज्य और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का जिक्र किया."
कुंभ में रथ पर सवारी के बाद आई थीं सुर्खियों में
दरअसल, हर्षा रिछारिया को लेकर तब विवाद उठ खड़ा हुआ था जब जनवरी में प्रयागराज कुंभ के दौरान संतों के साथ रथ पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल होने लगीं. कुछ संतों ने उनके इस आचरण पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि कुंभ, ज्ञान और अध्यात्म फैलाने के लिए आयोजित किया जाता है. इसे मॉडलों द्वारा प्रचार कार्यक्रम के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
उसके बाद वो उस समय फिर सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह अपने सनातनी भाइयों और बहनों के साथ होली भाई दूज मनाने के लिए संभल जाएंगी. बता दें कि एंकर और मॉडल हर्षा रिछारिया यू-ट्यूबर भी हैं. वह भोपाल की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.