मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के ये सांसद, इनको पहुंचा फोन
Modi Cabinet Ministers: मध्य प्रदेश में गुना के नवनिर्वाचित सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी की तरफ से कॉल पहुंच गया है. यानी वह एनडीए सरकार में मंत्री बन सकते हैं.
![मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के ये सांसद, इनको पहुंचा फोन Modi Cabinet Ministers Madhya Pradesh MP Jyotiraditya Scindia Shivraj Singh Chouhan VD Sharma मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के ये सांसद, इनको पहुंचा फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/8d266be7ae680f68b2d984dd0f5d86721717906391656584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Modi 3.0 Cabinet Ministers: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नई सरकार आज (9 जून) का शपथ ग्रहण समारोह है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम 7.15 बजे रखा गया है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के साथ 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के एक सांसद के पास फोन पहुंचा चुका है, जबकि तीन नामों पर सस्पेंस बरकरार है.
मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट से नवनिर्वाचित सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी की तरफ से कॉल पहुंच गया है. यानी वह एनडीए सरकार में मंत्री बन सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री थे. उनके पास नागरिक उड्डयन मंत्रालय विभाग की जिम्मेदारी थी.
शिवराज को पहुंचा फोन?
जानकारी के अनुसार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. शिवराज को मंत्री पद या संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. शिवराज सिंह चौहान इस बार विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. शिवराज सिंह ने आठ लाख से ज्यादा वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है. जानकारी के अनुसार, हिमाद्री सिंह, महेन्द्र सिंह सोलंकी और वीडी शर्मा को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. जबकि फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेन्द्र खटीक के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
फिलहाल अभी सिंधिया के अलावा किसी और नेता को फोन नहीं किया गया है, जिन्हें मोदी कैबिनेट में मंत्री या फिर राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. अबकी बार 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी 250 के आंकड़े को छू भी नहीं सकी, लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. यहां बीजेपी ने आजादी के बाद पहली बार राज्य की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Oath Ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर बोले सीएम मोहन यादव, 'यह देश के इतिहास का नया...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)