MP News: ओंकारेश्वर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, संभाग प्रचारक और पदाधिकारियों की ली बैठक
Mohan Bhagwat News: संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार रात खंडवा के ओंकारेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने संघ के संभाग प्रचारक एवं पदाधिकारियों की बैठक भी ली.
Mohan Bhagwat In MP: संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार रात को खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे. संघ प्रमुख भागवत ने यहां संघ के संभाग प्रचारक एवं पदाधिकारियों की बैठक ली. वही शुक्रवार सुबह भगवान ओंकार और मम्लेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजन पाठ किया. वे यहां काफी देर तक रुके.
संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार रात खंडवा के ओंकारेश्वर धाम पहुंचे. रात को उन्होंने एकात्म धाम के प्रोजेक्ट को बड़ी स्क्रीन पर देखा और शुक्रवार सुबह ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच कर उन्होंने ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकार के दर्शन किये.
इस अवसर पर श्रीजी ज्योतिर्लिंोग मंदिर ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह ने मोहन भागवत को भगवान ओंकारेश्वर का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. मोहन भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी भी मौजूद रहे. मोहन भागवत ने यहां स्थित ओंकार पर्वत पर नवनिर्मित आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा का निरीक्षण भी किया. वही इससे पहले संघ प्रमुख ने श्री श्री रविशंकर आश्रम में गुरुवार रात्रि विश्राम किया. यहां उन्होंने संघ के संभाग प्रचारक एवं पदाधिकारियों की बैठक भी ली.
महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी महाराज ने कहा- ये हमारा सौभाग्य है
संघ प्रमुख मोहन भागवत के ओंकारेश्वर के प्रवास को लेकर महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी महाराज ने चर्चा करते हुए कहा "आज इस एकात्म धाम का सौभाग्य है कि जिनके कंधों पर बहुत बड़ा भार है और इस एकात्म धाम को जिस चीज की जरूरत थी और यहां जिस कार्य को संबल देने की जरूरत थी, वह संबल लेकर संघ प्रमुख आए हैं." उन्होंने कहा कि हम लोगों की एकात्मता की भावना पहले दिन से थी.
इसके साथ ही सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव और एकात्मकता की जो यह मूर्ति की स्थापना हो रही है और यही एकात्मकता का सिद्धांत है. जीव जगत, जगत आत्मा और परमात्मा सब एक ही है. यह सूत्र यहां से पूरे विश्व का कल्याण करेगा. इसी मंगल कामना का वह हमको आशीर्वाद देकर गए हैं. अपने वचनों के माध्यम से हम लोग अभिभूत हैं.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें क्या मामला?