UP News: 'भले ही किसी के पेट में दर्द हो, लेकिन...', सीएम मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
Mohan Yadav News: अखिलेश यादव के श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा मामले में चुप्पी पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि अगर वो खुलकर बोले तो उनके भाव ध्यान में आयेंगे. वे सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर पाए.
Mohan Yadav Attack On Akhilesh Yadav: मोहन यादव ने यादव महाकुंभ में संबोधित करते हुए कहा कि मेरे परिवार से न कोई सांसद है न कोई विधायक तब भी मुझे सीधा मुख्यमंत्री बना दिया. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कई लोगों के पेट दुख रहे है. मुझे नाम लेने में कष्ट होता है, संकोच होता है. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा दरवाजा बंद करके परिवार को बताओगे तो अगली बार मौका नहीं मिलेगा. मोहन यादव ने कहा यूपी से मेरा नाता है बहुत पुराना है. मैं आज अपने समाज के कार्यक्रम में आया हूं. लोकतंत्र में सबको मौका मिल सकता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण में हूं.
अखिलेश पर मोहन यादव ने निशाना साधते हुए कहा , जिसकी जैसी दृष्टि उसकी वैसी सृष्टि हैं. मेरी विधानसभा में मेरी जाति के लोग बहुत कम है लेकिन फिर भी में चुन कर आता हूं. उन्होंने कहा जातिवाद की बात न करके योग्यता की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा काल में देवस्थान नष्ट किए गए थे, राम की लड़ाई लंबी चली ,कृष्ण के भी प्रमाण मिल रहे है. मथुरा में अगर भगवान मुस्कुराएंगे नहीं तो अधूरा सा लगेगा.
उनके परिवार में मुख्यमंत्री रहे
अखिलेश यादव के श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा मामले में चुप्पी पर बोले मोहन अगर वो खुलकर बोले तो उनके भाव ध्यान में आयेंगे. सरकार में रहकर वो कुछ नही कर पाए. उनके परिवार में मुख्यमंत्री रहे. भले मामला कोर्ट में हो लेकिन जनभावनाओं के आधार पर विचार करना चाहिए. सबको साथ देना चाहिए.
'यादवों को सपा ने केवल वोट बैंक समझा'
इस दौरान कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार और इस कार्यक्रम के आयोजक मनीष यादव ने कहा कि आज ये संदेश हमे देना है कि उत्तर प्रदेश में यादव चला मोहन के साथ. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ''यादवों को सपा ने केवल वोट बैंक समझा, आज तक और इसलिए आज उत्तर प्रदेश में यादवो की हालत मुस्लिम समाज से बत्तर है.''
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश आदव को बताया अंहकारी, सपा के चुनावी आंकड़े पेश कर साधा निशाना