Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव को योग में है महारत, इन योग्यता में हैं माहिर
Madhya Pradesh Next Chief Minister: MP के होने वाले CM मोहन यादव को योग के क्षेत्र में भी महारत हासिल है. वह प्रतिदिन एक घंटा योग करते हैं. इसके अलावा सुबह साइकलिंग और मॉर्निंग वॉक के भी शौकीन हैं.
Madhya Pradesh Chief Minister News: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपना योग दिखाया तो लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. मोहन यादव लाठी तलवार सहित शस्त्र का प्रदर्शन करने में भी काफी माहिर है.
मध्य प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव मानसिक और शारीरिक दक्षता में भी काफी निपुण है. उन्होंने जहां शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर डायरेक्ट की डिग्री भी हासिल की है. वही योग के क्षेत्र में भी मोहन यादव का कोई जवाब नहीं है. वह दोनों हाथों पर पूरे शरीर का वजन रखकर कई प्रकार के ऐसे योग करते हैं जो की काफी कठिन है. होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के धार्मिक आयोजनों में लाठी, तलवार आदि शस्त्र का भी ऐसे प्रदर्शन किया जिससे वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजा दी. मोहन यादव बहु प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ शरीर के प्रति काफी जागरूक रहे हैं. उन्होंने सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग के जरिए लोगों से जनसंपर्क करने की दिनचर्या बना रखी है.
'हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना'
मध्य प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव को राजनीति के क्षेत्र में भी कड़ी टक्कर मिली है. उन्हें अपनी पार्टी के कई लोगों का कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ा. हालांकि उन्होंने हर बार सकारात्मक सोच के साथ सभी को आगे लेकर जाने की दिशा में काम किया.
जब समर्थक चाहते थे बने मुख्यमंत्री
मोहन यादव के कट्टर समर्थक और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते थे. जब भी मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव के सामने वार्ता करते हुए प्रस्ताव रखते थे तो वह हंसकर टाल देते थे. वे यह जरूर कहते थे कि जो पार्टी दायित्व देगी उसका निर्वहन किया जाएगा. अभी वह समय नहीं आया. जब बड़ी जिम्मेदारी मिले. हालांकि वह कार्यकर्ताओं का मनोबल भी कभी नहीं गिरते थे. उन्होंने हर बार कार्यकर्ताओं के बीच रहकर उनका उत्साह बढ़ाने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: MP New CM: मोहन यादव के जरिए BJP का 'Y फैक्टर', 2024 से पहले एक तीर से किए निशाने!