Madhya Pradesh Government Jobs News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य संस्थानों में 46,991 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति मिल गई है. इसमें नियमित, आउटसोर्स और संविदा के पद शामिल हैं. आगामी तीन वित्तीय वर्षों में 18,653 पदों की पूर्ति पर सरकार की ओर से 343 करोड़ 29 लाख रुपये वार्षिक व्यय होगा, जिसकी भी स्वीकृति दे दी गई है. 


इन पदों में से शेष 27,838 पदों की पूर्ति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से की जाएगी. मध्य प्रदेश के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी को विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया. इसी वजह से अब मोहन यादव सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने विपक्ष के आरोपों को कमजोर करने के लिए कैबिनेट की बैठक रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया है. हालांकि, विधानसभा चुनाव के पहले भी सरकार ने 1,00,000 पदों को भरने का दावा किया था.


सरकार की भर्ती ऊंट के मुंह में जीरा- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक मध्य प्रदेश में लाखों की संख्या में सरकारी कुर्सियां खाली पड़ी है. एमपी में युवा बेरोजगारों की संख्या हर साल बढ़ रही है. एमपी में एक साल में पांच लाख से ज्यादा बेरोजगार बढ़ जाते हैं, जबकि सरकार एक लाख नौकरियां भी नहीं दे पा रही है. यदि पिछले पांच सालों की बात की जाए तो बेरोजगारों की संख्या 25 लाख से ज्यादा बढ़ चुकी है.


वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "भारतीय लोक स्वास्थ्य मानक जो स्थापित किए गए हैं, उनके अंतर्गत 46 हजार से अधिक नए पदों पर भर्ती होगी. जिसमें तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और पैरमेडिकल स्टाफ का चयन किया जाएगा. इससे डॉक्टरों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य पदों पर भी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर स्वास्थ्य सेवाओं में उन्नत बनाया जा सके."



यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को मिला BJP को मात देने का एक और मौका, कमलनाथ बना रहे ये खास रणनीति