मध्य प्रदेश के मोहन यादव मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की. इसे सौजन्य मुलाकात बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार की सुबह राजभवन पहुंचे. राज्यपाल पटेल ने उनका स्वागत किया और उनका परिचय भी हासिल किया.
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं.
राज्य की सियासत में बहुत कम ऐसे अवसर आए हैं जब मुख्यमंत्री के साथ पूरे मंत्रिमंडल की मौजूदगी में राज्यपाल ने सौजन्य मुलाकात की हो. इससे पहले राज्य के राज्यपाल रहे लालजी टंडन ने मंत्रिमंडल के सदस्यों का राजभवन में स्वागत किया.
विशेष आयोजनों के अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्यों और मुख्यमंत्री की सौजन्य मुलाकात होती रही है मगर इस सामूहिक मुलाकात के अवसर कम दिखे हैं. राज्यपाल पटेल राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण की योजनाओं पर खास नजर रखते हैं साथ ही उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में भी वे सक्रिय रहते हैं.