Mohan Yadav Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे तीने महीने बाद आज मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक में किसानों पर फोकस रहेगा. बैठक में सोलर एनर्जी पंप लगाने पर किसानों को छूट देने का प्रस्ताव लाया जाएगा. बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद अपना पहला निर्णय ने किसानों के हित में ही किया है. 


बताया जा रहा है कि आज मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चाना होना है. बैठक में इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान, कृषि के बिजली कनेक्शन के लिए नई सब्सिडी योजना आदि पर निर्णय लिए जा सकते हैं. मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में विभागीय बैठकों का दौर शुरू होगा. दोपहर 12 बजे से इन बैठकों की शुरुआत होगी. इन बैठकों में मंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव शामिल रहेंगे. 


वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक
इस बैठक के बाद दोपहर 1 बजे से मध्य प्रदेश राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक होगी. इस बोर्ड के अध्यक्ष स्वयं सीएम डॉ. मोहन यादव हैं. बैठक में प्रदेश के वन अभ्यारण और वन महकमे से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में केन्द्र सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Dhar Factory Fire: धार में एक पाइप फैक्ट्री में लगी विकराल आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद