PM Narendra Modi Swearing-In Ceremony: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और एनडीए के मंत्रियों को शपथ ग्रहण की शुभकामनाएं और बधाई दी. मोहन यादव ने कहा, कि करोड़ों देशवासियों की आकांक्षा और उम्मीदों को साकार करते हुए विकसित भारत के निर्माण का संकल्प सिद्ध होगा.
मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सांसद और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई दी. शिवराज सिंह के लिए मोहन यादव ने कहा कि आपके अनुभवों से देश में प्रगति के नए मापदंड स्थापित होंगे.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद मोहन यादव ने ट्वीट किया, ''तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता श्री
नरेंद्र मोदी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं. करोड़ों देशवासियों की आकांक्षाओं व उम्मीदों को साकार करते हुए विकसित भारत के निर्माण का संकल्प सिद्ध होगा और भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा.''
मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण करने पर ट्वीट किया, ''केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर आदरणीय भाईसाहब श्री शिवराज सिंह चौहान जी को अनंत बधाई. आपके सुदीर्घ राजनैतिक एवं प्रशासनिक अनुभवों के माध्यम से देश में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे, मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से शुभकामनाएं.''
मध्य प्रदेश से इन नेताओं ने ली शपथ
केंद्रीय मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश का अच्छा खासा प्रतिनिधित्व मिला है. शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया के अलावा वीरेंद्र खटिक ने भी शपथ ली है. यहां बीजेपी ने सभी 29 सीटें जीत ली हैं. शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से 8 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है जबकि ज्योतिरादित्य को गुना सीट से जीत हासिल हुई है.
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सीएम रहे हैं जबकि सिंधिया पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं. किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी, इसकी घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और वीरेंद्र खटीक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ