MP Cabinet Meeting In Jabalpur: मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव नए अंदाज में हैं, उनके फैसले और कार्रवाई चर्चाओं में है. अब वे पहली कैबिनेट की बैठक भोपाल से बाहर जबलपुर में करने जा रहे हैं. सरकार के गठन के बाद से ही राज्य में बदलाव साफ तौर पर नजर आ रहा है. नए प्रयोग किए जा रहे हैं तो वहीं सख्त फैसलों से प्रशासनिक मशीनरी से लेकर आम जनता को संदेश देने की भी कोशिश ह रही है.
मध्य प्रदेश की पहली कैबिनेट बैठक बुधवार 3 जनवरी को महाकौशल इलाके के एपिसेंटर जबलपुर में होने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित मध्य प्रदेश की पूरी कैबिनेट इस बैठक में मौजूद रहेगी. सीएम यादव के एक दिन के जबलपुर दौरे और पहली कैबिनेट बैठक के प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक पंडित मान रहे हैं कि वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष को समर्पित जबलपुर की इस कैबिनेट बैठक के माध्यम से मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान का श्रीगणेश करने जा रही है.
देश में लोकसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मोदी सरकार के 5 साल के कार्यकाल के हिसाब से मई-जून 2024 में लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को मिशन मोड़ में लोकसभा चुनाव में जुटने के निर्देश दिए है. इसकी शुरुआत आदिवासी इलाके महाकौशल से की जा रही है. इस बैठक का मुख्य एजेंडा गोंडवाना साम्राज्ञी रानी दुर्गावती की स्मृति को अक्षुण्ण बनाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विधानसभा चुनाव के पूर्व अपने जबलपुर प्रवास के दौरान ये घोषणा कर गये थे कि रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष को यादगार बनाया जाएगा. पीएम मोदी ने मदन महल पहाड़ी पर 100 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले वीरांगना के स्मारक की आधारशिला भी रखी थी. उन्होंने कहा था कि यह स्मारक न केवल महाकौशल, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव होगा.
नई सरकार के गंभीर होने का संकेत
शहर में कैबिनेट बैठक का आयोजन विद्युत मंडल के बोर्ड रूम में होगा. इसके लिए तैयारियां जारी हैं. इससे पहले कमलनाथ सरकार ने भी शहर में कैबिनेट की बैठक की थी. संभवतः यही कारण है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी इस बैठक और खासकर रानी दुर्गावती की स्मृतियों को सहेजने के लिए निर्देश दे रहा है, ताकि महाकौशल के महत्व को भी समझा जा सकेगा. इससे महाकोशल के आदिवासी इलाके को भी नई सरकार के गंभीर होने का संकेत जाएगा. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि बैठक का एजेंडा जबलपुर संभाग के लॉ एंड आर्डर के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा है.
गैरिसन मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 जनवरी को कैबिनेट की बैठक लेने के पहले जबलपुर के गैरिसन मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पार्टी द्वारा इसको विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आभार रैली का नाम दिया जा रहा है. इसके अलावा सीएम यादव गोंडवाना रानी वीरांगना दुर्गावती की 500वीं जयंती वर्ष के कार्यक्रम का श्रीगणेश करेंगे. वे सुबह 10:30 बजे भंवरताल पार्क में स्थित रानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे.
सीएम के कार्यक्रम
- सुबह 10.30 बजे डुमना एयरपोर्ट आगमन
- सुबह 10.50 बजे भंवरताल उद्यान में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण
- होटल कलचुरी में सुबह 11.15 बजे से दोपहर 12 तक कानून व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक एवं दोपहर 12 बजे से 1.45 बजे तक विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक
- दोपहर 2.45 बजे से जन आभार यात्रा
- दोपहर 3.15 बजे से गैरिसन ग्राउंड में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम
- शाम 4.15 बजे से गैरिसन ग्राउंड में स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा
- शाम पांच बजे शक्ति भवन बोर्ड रूम में कैबिनेट की बैठक
ये भी पढ़ें: MP Accident: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 23 लोग घायल