CM Mohan Yadav BJP Government: बीते कुछ सालों से मध्य प्रदेश से बच्चों के बोरवेल के गड्ढे में गिरने के कई मामले सामने आए है. ज्यादातर घटनाओं में बच्चों की मौत हुई है. जिसको लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार सख्त नजर आ रही है. सरकार की तरफ से बोरवले खुला छोड़ने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. बोलवेल मालिक से जुर्माना वसूला जाएगा साथ ही रेस्क्यू का सारा खर्च भी लिया जाएगा. वहीं ऐसे मामले में अगर बच्चे की मौत हो जाती है तो उसपर हत्या का केस भी दर्ज किया जाएगा.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तरफ से कहा गया है कि ट्यूब वेल खनन के बाद बिना ढक्कन के खनन स्थल होने से छोटे बच्चों की असामयिक मृत्यु का कारण बनते हैं. ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में बच्चों को बचाया जाना मुश्किल होता है. ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर दर्ज करने और जुर्माना लगाने की कार्रवाई करेंगे. ट्यूब वेल खनन के बाद उसे छोड़ देने वाले व्यक्तियों की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी.


राजसात होंगे गौवंश परिवहन करने वाले वाहन
गौवंश के परिवहन को लेकर भी मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गोवध की मंशा से गौवंश के परिवहन का अवैध कृत्य करने वाले वाहन कई बार न्यायालय से छूट जाते हैं. नियमों के उल्लंघन पर पकड़े गए वाहनों के प्रकरण में वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी. वाहन जब्त होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.


कुलपति अब कुलगुरु कहलाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में नागरिकों के कल्याण और उन्हें अपनी संस्कृति से जुडऩे से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं. निरंतर लिए जा रहे ऐसे फैसलों से विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्था से जुड़े आवश्यक सुधार भी हो रहे हैं. इस क्रम में विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरू का संबोधन देने का निर्णय लिया गया. इस संबोधन में आत्मीयता, स्नेह और सम्मान का भाव भी निहित है.


राज्य मंत्री परिषद द्वारा इन निर्णय का अनुमोदन किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई माह में ही गुरू पूर्णिमा पर्व भी आ रहा है. मध्यप्रदेश में कुलपति को कुलगुरू बनाने के निर्णय के संबंध में अन्य राज्यों द्वारा भी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए इस निर्णय का प्रारूप चाहा गया है.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के भाषण पर बवाल के बीच दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, 'BJP-RSS का...'