(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: लोकसभा चुनाव के बाद नए जेट की सवारी करेगी एमपी सरकार! इन सुविधाओं से होगी लैस
MP News: मध्य प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव आचार संहिता हटते ही वायु सेवाओं में नया बेड़ा शामिल करने पर विचार कर रही है. हालिया समय में प्रदेश सरकार के पास 12 साल पुराना हेलीकॉप्टर है.
MP Latest News : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद शायद नए जेट की सवारी करेगी. मध्य प्रदेश सरकार ने नया मिड साइज जेट खरीदी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. यह नया जेट हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा. इसकी रफ्तार भी पहले वाले विमान से तेज होगी. यह महज 35 से 40 मिनट में ही भोपाल से दिल्ली पहुंचा देगा. बताया जा रहा है कि इस नए जेट में 2 पायलट और 9 पैसेंजर्स के बैठने की क्षमता होगी, जबकि इसकी लागत करीब 250 से 300 करोड़ के बीच होगी.
इस नए जेट में छोटा सा किचन और चेयर फोल्डिंग सिस्टम होगा. इसके अलावा यह 2000 नॉटिकल माइल्स तक बिना रीफ्यूलिंग के सफर कर सकेगा. माना जा रहा है कि इस नए जेट को खरीदने के लिए लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया जाएगा.
दो कपंनियों ने दिखाई रुचि
विमान खरीदी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेक्ट (ईओआई) में प्रीवैयरा, टैक्सट्रान और बॉम्बार्डियर कंपनियां शामिल हुई थीं, इसमें से अब सिर्फ दो कंपनियों ने फाइनल बिड में हिस्सा लिया यह है. यह बिड इसी माह खोली जाएगी, जो भी कंपनी अत्याधुनिक फीचर और कम दाम में जेट विमान उपलब्ध कराएगी, सरकार उसी कंपनी से जेट खरीदेगी.
जेट इन विशेषता से होगा लैस
नया जेट विमान कई सुरक्षा और यात्रियों सुविधाओं से लैस होगा. वह मध्य प्रदेश की हवाई पट्टियों यानी 5000 फीट के रनवे पर भी उतर सकेगा. एक बार में 3704 किमी की उड़ान भरेगा. बर्फबारी और बारिश से जुड़ी सुरक्षा प्रणाली होगी. रात में टैकऑफ और लैंड करने की क्षमता होगी. इसके अलावा 2000 नॉटिकल माइल्स तक बिना रीफ्यूलिंग के सफर कर सकेगा.
12 साल पुराने हेलिकॉप्टर में सफर
वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार के पास 12 साल पुराना एक हेलिकॉप्टर है. इस हेलिकॉप्टर में मध्य प्रदेश की सरकार सफर कर रही है. इसमें दो पायलट और छह पैसेंजर के बैठने की क्षमता है. इसके अतिरिक्त सरकार जरुरत पड़ने पर किराए पर विमान ले रही है.
ये भी पढ़ें: MP: मरीज को प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने वाले डॉक्टरों पर गिरेगी गाज, उज्जैन कलेक्टर ने दिया आदेश