Maharashtra Assembly Election 2024: मुंबई में अपने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी उम्मीदवारों के लिए कैंपेन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी विजय होगी जनता उनके साथ है.
मोहन यादव ने कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कहा, ''जिनकी जुबां में जहर होगा, वही ऐसी बात बोलेंगे. मैं उनकी उम्र का लिहाज करता हूं. एक राष्ट्रीय पार्टी अगर इतनी हल्की भाषा बोलती है तो मैं मानता हूं कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी को इस पर माफी मांगनी चाहिए. मुझे लगता है खरगे पर उनकी उम्र हावी हो गई है और मैं इसकी निंदा करता हूं और इस चुनाव में जनता उनको जवाब देगी''.
वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर भी बयान दिया है. मोहन यादव ने कहा, ''राहुल गांधी को लोग एकदम हल्के में लेते हैं. तीन बार से वह ऐसी भाषा बोल-बोल रहे हैं कि जनता के बीच उनकी सारी बात सामने आ गई है. ये मखमल पर सोने वाले और सोने चांदी के चम्मच से खाने वाले लोग हैं. जनता के पैसे से इनकी पांच पीढ़ी ने आराम किया है. यह जनता के बारे में नहीं सोच सकते. इनके कार्यकाल में देश नीचे स्तर तक जा चुका था और अब बीजेपी का शासन है जो इन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा''.
वहीं मोहन यादव ने उद्धव ठाकरे पर बयान देते हुए कहा, ''उन्होंने गद्दारी का कदम उठाया और वह कांग्रेस के साथ मिले. बाला साहब ठाकरे की आत्मा बद्दुआ दे रही है. आज उनकी विश्वसनीयता खतरे में पड़ चुकी है और जनता उनके हाथ से फिसल सकती है. उद्धव ठाकरे गद्दार हैं. राज ठाकरे सही कह रहे हैं''.
इसे भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे की पार्टी की उम्मीदवार संजना जाधव ने रैली में रोते हुए बताई पति की सच्चाई, जानें- क्या कहा?