(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल, क्या बोले मुख्यमंत्री?
Bhopal News: CM मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. अस्पताल में MRI मशीन के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं.
Mohan Yadav Visit Hamidia Hospital: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार (22 जुलाई) को प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित शासकीय हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम यादव ने अस्पताल में मरीजों और उनके साथ मौजूद परिजनों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से अस्पताल प्रबंधन काम कर रहा है, उन्हें उम्मीद है कि अस्पताल में किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वर्षा काल चल रहा है, वर्षा काल में हमारे जो रेगुलर मरीज आ रहे हैं, वो स्वाभाविक रूप से आयेंगे, लेकिन मरीजों को आने में कोई कठिनाई न हो. डॉ यादव ने कहा कि हमीदिया हॉस्पिटल प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, जिसकी अपनी क्षमता 2250 बेड की है.
अभी करीब 1850 बेड तैयार है. इनमें करीब 1400 मरीज हैं. हमारा हॉस्पिटल का मैनेजमेंट चल रहा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें किसी को कठिनाई नहीं आए. कुछ नए काम की दृष्टि से यहां मेरे पास प्रस्ताव भी आए हैं.
आज भोपाल के हमीदिया शासकीय अस्पताल में औचक निरीक्षण कर उपचार की व्यवस्था और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही डॉक्टर्स को बेहतर व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/yFsaPTimbE
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 22, 2024
जल्द ही आने वाली है एमआरआई सिटी मशीन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी 35 करोड़, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और आर्थोपेडिक्स 42 करोड़ और कैंसर उपचार के लिए नई मशीनें 30 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं. बोन मैरो सेंटर जल्दी प्रारंभ किया जाएगा.
पीजी छात्रों के लिए नया छात्रावास ब्लॉक 20 करोड़ का, एमआरआई सिटी मशीन जल्द ही 20 करोड़ की आने वाली है. नया एकीकृत ओपीडी ब्लॉक 35 करोड़ का ये हाईराइस बिल्डिंग बनेगी, नया यूजी छात्रावास 17 करोड़ का बनेगा.
'हेल्थ के मामले में हमारी सरकार है बहुत गंभीर'
उन्होंने कहा कि विकास के मामले में, हेल्थ के मामले में हमारी सरकार बहुत गंभीर है. सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले राशि का उपयोग प्रॉपर हो. इससे जनता के बीच में एक विश्वास बनता है और सरकारी अस्पतालों में जनता का विश्वास भी है.
हमारा प्रयास है कि इन सभी कामों में गुणवत्ता और दक्षता के साथ सभी अपनी ड्यूटी करें. समय-समय पर निरीक्षण करने से स्वाभाविक रूप से एक विश्वास बनता है. हॉस्पिटल एक ऐसा स्थान है, जहां जनता कष्ट में तुरंत दौड़कर आती है. अस्पताल सुविधाओं की दृष्टि से प्रॉपर काम करें.
ये भी पढ़ें: इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में बच्चों की मौत पर जांच रिपोर्ट सौंपी, कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश