चुनाव बाद लाडली बहना योजना पर CM मोहन यादव का बड़ा बयान, 'प्रदेश में कोई...'
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमने वचन निभाया है और लाडली बहनों के खाते में 6 महीने में 9 हजार 455 करोड़ राशि दी गई है. वहीं लाडली बालिकाओं के खाते में 34 करोड़ की राशि भेजी गई है.
Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में कोई योजना बंद नहीं की जाएगी. लाडली बहना योजना और लाडली लक्षमी योजना में राशि जारी की जा रही है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि छह महीने में से तीन महीने आचार संहिता में चले गए.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि लाडली बहनों के खाते में 6 महीने में 9 हजार 455 करोड़ राशि दी गई है. वहीं लाडली बालिकाओं के खाते में 34 करोड़ की राशि भेजी गई है. सीएम यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 118 करोड़ की राशि का ट्रांसफर की गई है.
सभी योजनाओं को सरकार समान रूप से चालू रखेगी। लाड़ली बहना योजना के बारे में भी हमने वचन निभाया है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 11, 2024
हमारी 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में अभी तक ₹9,455 करोड़ की राशि का अंतरण हमारी सरकार के द्वारा कर दिया गया है : CM
@DrMohanYadav51#CMMadhyaPradesh #DrMohanYadav pic.twitter.com/YoHHixQf2z
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश के 11 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. रोजगार दिवस के अवसर पर 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ दिए गए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 80 लाख से भी अधिक किसानों के खाते में 1 हजार 800 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की गई.
इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने ये भी बताया कि जीएसटी पिछले साल से 28 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रतिमा निर्माण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला लिया है. प्रतिमाएं ठोस पत्थर की बनाई जाएंगी और किसी से आर्डर पर नहीं मंगवाएंगे. प्रदेश के कलाकारों के सहयोग से ही ये मूर्तियां बनाई जाएंगी. प्रदेश में प्रतिमा निर्माण की दिशा में भी काम चल रहा है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि गांधी सागर मामले का अच्छा समाधान निकलेगा. यही हमारी जमीन अधिक गई और पानी कम मिला था. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि उज्जैन की तर्ज पर जबलपुर, ग्वालियर ,रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगा.
ये भी पढ़ें