Madhya Pradesh News: कारगिल विजय दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि एमपी पुलिस में इन जवानों को आरक्षण दिया जाएगा.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा निर्णय अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में दिया जाएगा "आरक्षण."


 






सीएम मोहन ने वीडियो जारी करत हुए कहा, "मध्य प्रदेश सरकार आज कारगिल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के मुताबिक ये निर्णय करती है कि हमारे यहां की पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ देगी."


डॉ. सीएम मोहन यादव ने योजना के लाभ बताते हुए कहा, "अग्निवीर जवान की योजना सच्चे रूप में सेना के आधुनिकरण के साथ योग्य सैनिकों की भर्ती के अलावा वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कारगिल दिवस के इस अवसर पर जो संकल्प लिया है उसका पूरी तरह से अनुसरण करते हुए मध्य प्रदेश सरकार उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी. मेरी तरफ से कारगिल दिवस की सभी को बधाई."


मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश की बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी अग्निवीरों के लिए यूपी पुलिस में आरक्षण का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा कि यूपी में अग्निवीरों को पुलिस और पीएसी में आरक्षण दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Bhopal Rain: भोपाल में जमकर बरसे बदरा, सड़कों पर जगह-जगह जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी