टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी का नाम अब होगा 'मातृधाम', CM मोहन यादव ने किया ऐलान
CM Mohan Yadav News: टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि क्षेत्र में उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी.
MP CM Mohan Yadav Announcements: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार (5 जुलाई) को टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में कई घोषणाएं की. टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी का नाम अब 'मातृधाम' होगा. सीएम मोहन यादव ने नाम बदलने को लेकर घोषणा की है. राज्य सरकार की योजना के मुताबिक 'मातृधाम' को पर्यटन केंद्र में विकसित किया जाएगा.
टीकमगढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि क्षेत्र में उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश की अलग-अलग योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री यादव ने विभिन्न राशि को ट्रांसफर किया है.
'लाडली बहना' योजना के लिए राशि आवंटित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ''मुझे इस बात का आनंद है कि आज यहां ऐसा जगमगाता धाम बना है. परमात्मा करे पूरा प्रदेश ऐसे ही आनंदमय रहे. ये मैं महाराज जी से आशीर्वाद चाहता हूं. ये कृपा आपकी बनी रहे. आज के शुभ अवसर पर हमारे इसी कार्यक्रम में प्रदेश भर के लोग जुड़े हुए हैं. पूरे प्रदेश की लाडली बहनों के लिए 1 करोड़ 29 लाख हितग्राहियों को 1 हजार 574 करोड़ की राशि उनके खाते में डाला गया है. पूरे प्रदेश के अंदर आज ये एक नया इतिहास बना है''.
आज के अवसर पर प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में ₹1574 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 5, 2024
इसके अतिरिक्त ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत 24 लाख से अधिक बहनों के खाते में ₹41 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की गई है : CM@DrMohanYadav51#DrMohanYadav… pic.twitter.com/rPAfxZ8ewl
गैस सिलेंडर रीफिल योजना के लिए राशि
एमपी के सीएम ने टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में 450 रुपये में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के अंतर्गत प्रदेश की 24 लाख से अधिक बहनों के खाते में 41 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि का अंतरण किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए तालियां भी बजाई.
उन्होंने कहा, ''गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली बहनों को कोई कष्ट न इसलिए राशि अंतरण करने का फैसला किया. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि लगभग 24 लाख से अधिक कनेक्शनधारी बहनों के खाते में 41 करोड़ की राशि डालने का निर्णय हमारे सिंगल क्लिक के माध्यम से हुआ है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत 81 लाख से अधिक किसानों को 1630 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजे गए.
ये भी पढ़ें:
MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित