Mohan Yadav On Govt Job: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राज्य में लाखों पदों पर जल्द ही भर्ती किए जाने की बात कही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि अगले 5 वर्षों में मध्यप्रदेश सरकार 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती करने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ''युवाओं में सभी तरह की क्षमता है, वो सभी प्रकार से काम करने में दक्ष हैं. लेकिन मिशन मोड में लेकर चलने की आवश्यकता है. हमने संकल्प लेते हुए इसी मिशन मोड के आधार पर लगातार अलग-अलग सेक्टर में काम चालू किया. हमारी सरकार 5 सालों में 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती करेगी. एक लाख पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन तो इसी साल निकलने वाले हैं.''
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला
एमपी के सीएम ने आगे कहा, ''कांग्रेस ये कह रही है कि पद घटा दिए. अरे नादानों आपको मालूम नहीं है कि एक साल की पीएससी आपके कार्यकाल के दौरान से बंद थी. आपके तो कारनामे ही ऐसे हैं लेकिन हम एक साल की नहीं बल्कि तीन साल की पिछली पीएससी भी इसी साल कराके सभी पद भरने जा रहे हैं. कोई पद खाली रहने वाला नहीं है.
कई योजनाओं के तहत सिंगल क्लिक के जरिए फंड ट्रांसफर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रविवार (12 जनवरी) को शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत सिंगल क्लिक के जरिए फंड ट्रांसफर किया. प्रदेश की 1.27 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 1553.49 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों के खाते में 27 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि भेजे. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 335 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई. वहीं, 403.33 लाख रुपये की लागत से 6 ट्रेड आईटीआई भवनों का लोकार्पण किया.
ये भी पढ़ें:
One Nation One Election पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, 'साल भर कुछ हो न हो...'