MP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले श्रध्दालुओं की संंख्या लगातार बढ़ रही है. इससे यातायात की समस्या भी काफी बढ़ गई है. इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा संभाग के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी जारी किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक महाकुंभ मेला चल रहा है तब तक मध्य प्रदेश से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर रीवा और आईजी रीवा से बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने संभाग के सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधा मेल जारी तक बनाए रखें, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशीलता बनाए रखें. उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अभी कहा है कि मेले से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी श्रद्धालुओं को दी जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाकुंभ मेले पर नजर रखी जाए और वहां की गतिविधियों से श्रद्धालुओं को अवगत करा कर व्यवस्था बनाई रखी जाए.
'माघ पूर्णिमा को लेकर किए जाएंगे विशेष इंतजाम'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीवा संभाग के अधिकारियों से कहा कि 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाना चाहेंगे, इसलिए अभी से व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि व्यवस्था बनाने में आसपास के जिले की मदद लेना पड़े तो अधिकारी इसमें भी पीछे ना हटे.
देवास के 54 गांव समेत मध्य प्रदेश में बदले गए अभी तक इतने नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट