MP Politics: राहुल गांधी करेंगे महाकाल के दर्शन, CM मोहन यादव बोले- 'उन्हें पश्चाताप करना चाहिए कि...'
Bharat Jodo Nyay Yatra: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन देव दर्शन की नगरी है. राहुल गांधी यहां आ रहे हैं ये अच्छी बात है. मेरी शुभकामना है कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें.
Mohan Yadav on Rahul Gandhi in Ujjain: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जनता का ध्यान खींचने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में राहुल गांधी यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की न्याय यात्रा का चौथा दिन है और आज राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वह राहुल गांधी को इसकी शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही उन्हें इस बात का पश्चाताप भी कर लेना चाहिए कि भगवान राम के मंदिर का न्योता उनकी पार्टी ने ठुकरा दिया था. सीएम यादव ने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को जनता से माफी भी मांगनी चाहिए.
सीएम यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा जिस भाव से कर रहे हैं, वह कभी फलिभूत नहीं होगी. जिस पार्टी ने जीवन भर अन्याय किया है, उसकी न्याय यात्रा सफल नहीं हो सकती. सीएम मोहन ने आगे कहा कि राहुल गांधी की यात्रा देख कर लोग पूछते हैं कि अपने कार्यकाल में किए गए अपराधों की माफी कब मांगेंगे.
#WATCH भोपाल: भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "... उज्जैन देव दर्शन करने की नगरी है, मैं उन्हें इसकी शुभकामनाएं देता हूं... उन्हें पश्चाताप भी करना चाहिए कि भगवान राम के मंदिर का न्योता उनकी पार्टी ने क्यों ठुकराया था। वे जनता से माफी… pic.twitter.com/LLieJAbN75
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
गौरतलब है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश में आज चौथा दिन है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज उज्जैन पहुंचेगी. राहुल गांधी सबसे पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद महाकाल से देवास गेट तक रोड शो होगा. राहुल गांधी के उज्जैन आगमन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल के दरबार में पहुंचीं गदर-2 एक्ट्रेस सिमरत कौर, भस्म आरती में लिया हिस्सा