(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: शुभ कार्य से पहले महाकाल का आर्शीवाद जरूर लेते हैं मोहन यादव, एमपी में सरकार को लेकर क्या बोले निर्वाचित सीएम?
MP CM In Mahakaleshwar: एमपी के सीएम मोहन यादव की भगवान महाकाल में गहरी आस्था है. यही वजह है कि उन्होंने उज्जैन दक्षिण से नामांकन भरने से पहले, विधायक दल की मीटिंग जैसे कई मौकों पर पूजा करने पहुंचे.
CM Mohan Yadav Ujjain Visit : मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे. वे हवाई मार्ग से उज्जैन पहुंचे और वहां से सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. इसके बाद तुरंत कैबिनेट की बैठक लेने के लिए हवाई मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हो गए.
बुधवार (13 दिसंबर) को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर ईश्वर को साक्षी मानकर पद और गोपनीयता की शपथ ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा से मिलने के लिए पहुंचे. उनसे मुलाकात करने के बाद वे सीधे हवाई मार्ग से उज्जैन पहुंचे. उन्होंने गर्भगृह में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान विधायक अनिल जैन भी उनके साथ मौजूद थे. भगवान महाकाल के दरबार से बाहर निकालकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत भी की.
'तेजी से विकास करेगी डबल इंजन की सरकार'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव ने कहा कि "यह सौभाग्य की बात है कि वह भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से विधायक भी है." उन्होंने कहा कि "जब भी कोई शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है, तो भगवान महाकाल का आशीर्वाद जरुर लिया जाता है." मोहन यादव ने शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत करने से पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि "मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करेगी."
विधायक दल की बैठक से पहले किए थे देवदर्शन
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे स्थान पर विराजित भगवान महाकाल के दरबार में राजनेताओं के पूजा अर्चना का सिलसिला हमेशा जारी रहता है. उज्जैन दक्षिण के विधायक रहे मोहन यादव ने नामांकन भरने से पहले भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया था. इसके बाद मतगणना के पहले भी आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. भगवान महाकाल के दरबार में जीतने के बाद और विधायक दल की बैठक के पहले भी आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. बुधवार (13 दिसंबर) मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और फिर एक बार भगवान महाकाल की चौखट पर शीश नवाया. उन्होंने कहा कि "मुख्यमंत्री कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत करने से पहले वे भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं. भगवान महाकाल सब पर कृपा बरसाए, यही प्रार्थना की गई है."
ये भी पढ़ें:
MP: धार्मिक स्थलों पर तेज लाउडस्पीकर पर रोक, खुले में मांस की बिक्री पर भी बैन, CM मोहन का पहला आदेश