Mohan Yadav Targets Congress: सैम पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के बाद अपना असली चरित्र दिखाती है. सैम पित्रोदा को बुधवार को एक बार फिर से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तुरंत प्रभाव से सैम पित्रोदा की नियुक्ति की घोषणा की. 


इस पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है. मोहन यादव ने सैम पित्रोदा की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सैम पित्रोदा को दोबारा ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ''चुनाव के बाद कांग्रेस असली चरित्र दिखाती है. डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस, चुनाव के बाद असली चरित्र दिखाती है. कांग्रेस कर्णधारों को सैम पित्रोदा को फिर से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.''


भोपाल में गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ''सच्चे अर्थों में कांग्रेस का चरित्र दोमुहा है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण सैम पित्रोदा की कांग्रेस में वापसी है. बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है, "कांग्रेस हमेशा चुनाव के समय अलग रोल में रहती है और चुनाव के बाद असली चरित्र दिखाती है. "


विवादित बयान के बाद पार्टी से देना पड़ा था इस्तीफा


सैम पित्रौदा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने भारत की विविधता पर रंग के आधार पर टिप्पणी की थी. लोकसभा चुनाव के वक्त सैम पित्रोदा ने एक बयान में कहा था, ''हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एक साथ लेकर चल सकें, जहां पूरब के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं तो पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग संभवतः गोरों जैसे तो दक्षिण के लोग अफ्रीकियों जैसे, लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.''


जिस पर पीएम मोदी ने पलटवार किया था. साथ ही पीएम मोदी ने चुनाव के पहले कांग्रेस में सैम पित्रौदा की वापसी को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी थी.


ये भी पढ़ें: कामा के ब्लॉक CMO और सहायक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, क्लिनिक बंद कराने की दी थी धमकी