Mohan Yadav UK Tour: भोपाल को जल्द मिलेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सौागत! CM मोहन यादव ने लंदन में की चर्चा
Mohan Yadav UK Visit: सीएम मोहन यादव ने बताया भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है. भोपाल शहर को जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात मिलेगी.
MP CM Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लंदन में अपनी यात्रा के अंतिम दिन फ्रेन्ड्स ऑफ एम.पी चैप्टर के प्रतिनिधियों के साथ बात चीत की और समूह सदस्यों से भेंट कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया. इस दौरान सीएम के सामने भोपाल में आईटी हब बनाने और अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया.
दरअसल, भोपाल के विकास और एयर कनेक्टिविटी को लेकर काम कर रही संस्था एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट (एएफबीडी) ग्रुप के फाउंडर आबिद फारूकी ने भोपाल में आईटी कंपनी स्टार्ट-अप को लेकर अपना प्रस्ताव रखा. उन्होंने बताया कि भोपाल में आई-टी सेक्टर में रोजगार, स्किल एंड एडवांस डेवलपमेंट ट्रेनिंग के साथ फ्रेश इंजीनियर ग्रेजुएट्स को कैंपस प्लेसमेंट मुहैया कराएंगे.
मोहन यादव ने आश्वस्त किया कि इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जाएगा. आबिद फारूकी ने बताया कि लंबे समय से भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की मांग है. सीएम ने बताया कि भोपाल से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है. भोपाल शहर को जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात मिलेगी.
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
मोहन यादव ने कहा कि हम विदेशी निवेश को मध्य प्रदेश की धरती पर आमंत्रित करने के लिए यहां आए हैं. अनेक उद्योगपतियों ने विभिन्न सेक्टर्स में निवेश के लिए रूचि दर्शायी है. आईटी सेक्टर, शिक्षा, रिन्यूएबल एनर्जी, उद्योग, माइनिंग, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ और सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में निवेश के लिए उद्योगपति आगे आए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लंदन आकर अच्छा लगा. यहां हमारे कई सारे भारतवंशी मित्रों के साथ मुलाकात हुई, जो कई साल पहले भारत से इंग्लैंड में आकर बस गए थे और यहां विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उनके साथ निवेश संबंधी संभावनाओं पर भी विचार किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर प्रवासी भारतीय भाई अपनी जड़ों से जुड़ने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी यूके यात्रा निवेश की दृष्टि से बहुत सार्थक रही है. इसके परिणाम हमें फरवरी-2025 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देखने को मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सभी निवेशकों का मध्य प्रदेश में आत्मीय स्वागत है.