CM मोहन यादव का झालावाड़ दौरा क्यों माना जा रहा खास, जानें वजह?
MP के CM डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राजस्थान के झालरापाटन में गुरुदेव प्रज्ञा सागर महाराज के जन्म जयंती कार्यक्रम में भाग लिया.
Mohan yadav visit jhalawar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार (1 सितंबर) को राजस्थान के झालरापाटन के दौरे पर रहे. वह दो घंटे तक राजस्थान में ही रहे. इसके बाद फिर इंदौर में आयोजित अहिल्या उत्सव में भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिरकत की.
सीएम मोहन यादव ने झालावाड़ पहुंचने के बाद झालरापाटन की ओर रवाना हुए. झालरापाटन में गुरुदेव प्रज्ञा सागर महाराज का 52 वां जन्म जयंती कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए. होंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे रवाना हुए. इंदौर में मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां पर अहिल्या उत्सव चल रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने संबोधन से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
229 में पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
देवी अहिल्याबाई की 229 की पुण्यतिथि के अवसर पर इंदौर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. अहिल्या उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ-साथ सुमित्रा महाजन, सांसद संस्कार लालवानी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में लिए गए बड़े फैसले को CM मोहन यादव ने पलटा, दोबारा शुरू होगी यह योजना