(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम मोहन यादव रीवा में पांचवे क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में हुए शामिल, कहा- 'एमपी में अपार संभावनाएं...'
Rewa News: सीएम मोहन यादव ने आज रीवा में कहा कि MP में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार (23 अक्टूबर) को कहा कि राज्य में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और उनकी सरकार इसके औद्योगिक विकास की दिशा में कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन (आरआईसी) राज्य के विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.
रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित आरआईसी के पांचवें संस्करण के उद्घाटन से पहले यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. यहां ढेरों अवसर मौजूद हैं.’’
हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपये के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देंगे।#InvestMP #RewaRisingRIC #RegionalIndustryConclave pic.twitter.com/pD6q8uSGQb
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 23, 2024
'ऐतिहासिक दिन होगा साबित'
उन्होंने कहा, ‘‘ यह खुशी की बात है, खासकर जिस तरह से सरकार द्वारा राज्य को औद्योगिक दृष्टि से विकसित करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. ’’ आरआईसी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ आज का दिन विंध्य क्षेत्र के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन साबित होगा. यह इसे प्रगति को मौका देगा खासकर युवाओं को सक्षम बनाकर और उन्हें रोजगार से जोड़कर जो आज की जरूरत है.’’
'आरआईसी एक बड़ी उपलब्धि है'
उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्स विंध्य क्षेत्र को निवेश और औद्योगिक अवसरों के केंद्र के रूप में स्थापित करना है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ 2025 को 'उद्योग व रोजगार का वर्ष' घोषित किए जाने के मद्देनजर राज्य में आयोजित होने वाला आरआईसी एक बड़ी उपलब्धि है.’’
एक अधिकारी के अनुसार, रीवा में आयोजित इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चार हजार से अधिक प्रतिभागियों ने अपने नाम पंजीकृत किए हैं. इनमें 50 से अधिक प्रमुख निवेशक तथा तीन हजार से अधिक एमएसएमई उद्यमी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य राज्य के प्रमुख क्षेत्रों ऊर्जा, खनन, कृषि, दुग्ध, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और हस्तशिल्प में निवेश को प्रोत्साहित करना है.
ये भी पढ़ें: दूसरे धर्म में लव मैरिज, MP हाई कोर्ट ने कपल को दी सुरक्षा, BJP विधायक ने जताई थी आपत्ति