Monalisa Phone Number Viral Video: प्रयागराज महाकुंभ 2025 से चर्चा में आईं मोनालिसा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर मोनालिसा लगातार वीडियो बनाती रहती हैं, जिसे हजारों लोग देखते हैं. हाल ही में उनके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स होने पर सिल्वर बटन मिला. अब उनका एक वीडियो काफी सुर्खियों में आ गया है, जिसमें मोनालिसा एक फोन नंबर शेयर करती दिख रही हैं. 


मोनालिसा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोन नंबर शेयर करते एक वीडियो अपलोड किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. लोग ये वीडियो शेयर करते चले गए और अंजाम यह हुआ कि वीडियो में बताए गए नंबर पर लोगों ने फोन करने शुरू कर दिए. 


मोनालिसा ने शेयर किया था बड़ी मम्मी का नंबर
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मोनालिसा के इस कदम पर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. दरअसल, आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि वायरल गर्ल मोनालिसा अपनी बड़ी मम्मी के साथ बैठी हैं और कह रही हैं कि दिया हुआ नंबर उनकी बड़ी मम्मी का ही है. अगर किसी को उनसे कोई काम हो तो वह इस नंबर पर फोन कर सकता है. मोनालिसा ने बताया था कि उनके पास पर्सनल फोन नहीं है. 


वीडियो में मोनालिसा नंबर दिखाते हुए कह रही थीं, "ये मेरी बड़ी मम्मी का नंबर है. किसी को भी अगर कॉन्टैक्ट करना हो तो इस नंबर पर करे. किसी भी चीज की जरूरत हो तो बड़ी मम्मी को कॉल करे." मोनालिसा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि सोशल मीडिया फेम बनने के बाद कई सारे इवेंट्स में लोग उन्हें इनवाइट करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास नंबर न होने की वजह से उनसे कॉन्टैक्ट करना मुश्किल होता है. हो सकता है इसलिए मोनालिसा ने अपनी बड़ी मम्मी का नंबर वीडियो में शेयर किया हो. 


लोगों ने वीडियो पर किए कई कमेंट
हालांकि, मोनालिसा का प्लान तब बैकफायर हो गया जब उन्हें लगातार फोन आने लगे. अब लोगों का कहना है कि यह नंबर स्विच ऑफ जा रहा है. कई लोग मोनालिसा के वीडियो पर गलत कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि क्या मोनालिसा इस नंबर से व्हॉट्सएप नहीं चलाती हैं? किसी और ने उन्हें आई लव यू कहा तो वहीं तीसरे ने बताया कि नंबर लग नहीं रहा है, यानी उसने कॉल कर के देखा होगा. फिलहाल, मोनालिसा का इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है.