MP Heat Wave: मध्य प्रदेश में गर्मी ने रौद्र रूप अपना रखा है. आसमान से जैसे आग के गोले बरस रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में पारा 45-46 डिग्री के पार पहुंच गया है. एमपी का निवाड़ी जिला मध्य प्रदेश में सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग के मुताबिक निवाड़ी में आज तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश में निवाड़ी 48.7 डिग्री तापमान के साथ पहले नंबर पर रहा. इसके अलावा दूसरे नंबर पर प्रदेश का दतिया जिला रहा. यहां आज तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गर्मी के मामले में तीसरे नंबर पर एमपी के गुना और खजुराहो रहे, जहां तापमान 47.2 डिग्री तक पहुंच गया. चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश में दमोह जिला रहे, जहां का तापमान आज 47 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं पांचवें नंबर पर राजगढ़ रहा, जहां पारा 46.8 डिग्री दर्ज किया गया.


 






इन शहरों में भी पड़ रही भीषण गर्मी
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक आज ग्वालियर और सागर में 46.7 डिग्री, शिवपुरी में 46 डिग्री, शाजापुर में 45.9 डिग्री, नौगांव में 45.8 डिग्री, टीकमगढ़ में 45.5 डिग्री सेल्सियस, कटनी में 45.2 डिग्री और खंडवा में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.


कब होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में जून से सितंबर के बीच सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. माना जा रहा है कि अगले महीने मध्य प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें


भोपाल में 40 साल में दूसरी बार पड़ रही ऐसी गर्मी, जानिए कितने डिग्री तक पहुंचा तापमान?