MP Weather News: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मानसून के आने तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 18 जून से 20 जून के बीच बारिश का दौर शुरू होने का दावा किया है.प्रदेश में 25 जून तक झमाझम बारिश शुरू होने का अनुमान है. इससे लोगों को गर्मी से  इस साल दूसरे प्रदेशों की तुलना में मध्य प्रदेश में  गर्मी कम पड़ी है.


क्या कहना है विशेषज्ञों का


मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा रहा है. गर्मी के दौर से अभी लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. उन्होंने बताया कि भिंड-मुरैना की तरफ 44 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है, जबकि शेष जिलों में 42 डिग्री सेल्सियस और इससे कम तापमान दर्ज किया जा रहा है. गर्मी को लेकर मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार भी औसत गर्मी गिरी है.पहले बारिश के साथ गर्मी का लगातार सिलसिला चलता रहा. लेकिन आखिरी दौर में गर्मी ने अपना रंग दिखाया और गर्मी का मौसम औसत रहा है. मध्य प्रदेश का मानसून का इंतजार है.प्रदेश में 18 से 20 जून के बीच रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे गर्मी कम होगी. 


25 जून से लगातार बारिश के आसार


मौसम विभाग के उपनिदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक 25 जून से लगातार बारिश का सिलसिला चल पड़ेगा. इसके बाद गर्मी से भी राहत मिल जाएगी. 20 जून से गर्मी कम होना शुरू हो जाएगी, लेकिन 25 जून के बाद ही पूरी तरीके से गर्मी से राहत मिल पाएगी. इस बार भी औसत बारिश की संभावना है. 


मध्य प्रदेश में दर्ज की गई कम गर्मी


मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे प्रदेशों की तुलना में इस बार मध्य प्रदेश में गर्मी थोड़ी कम दर्ज की गई है. कुछ दिनों पहले खजुराहो में 45 डिग्री तक तापमान दर्ज हो गया था.लेकिन इसके बाद लगातार प्रदेश में 40 से 42 डिग्री तापमान बना हुआ है. दूसरे प्रदेशों से तुलना की जाए तो मध्य प्रदेश गर्मी से इस बार लोगों को कम जूझना पड़ा.


ये भी पढ़ें


27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को हरी झंडी, बीजेपी के बूथ स्तर कार्यक्रम को करेंगे संबोधित