Madhya Pradesh Monsoon 2022: प्रदेश में प्री मानसून के बाद आप मानसून के दस्तक देने का समय आ चुका है. मध्य प्रदेश में 15 से 20 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है. इसके बाद लगातार बारिश होगी. मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बन रहे सिस्टम पर पूरी नजर रखे हुए है. 


अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आई
उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून ने पिछले कुछ साल की तुलना में पहले ही दस्तक दे दी है. मौसम विशेषज्ञ और जीवाजीराव वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि इस बार मानसून 15 से 20 जून के बीच मध्य प्रदेश में दस्तक दे देगा. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों के सिस्टम सक्रिय हैं. एक-दो दिनों में यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कौन सा सिस्टम ज्यादा प्रभावी रहेगा? हालांकि एमपी में इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. प्री मानसून के दस्तक देने से मध्य प्रदेश के पूर्वी, उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री की कमी आई है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. 


Indore News: इंदौर में 'विश्वास' जीतकर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी रांची से गिरफ्तार, लखनऊ में भी चल रहा है केस


कब होगी मूसलाधार बारिश?
मौसम के जानकारों का कहना है कि आगामी दिनों में कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. उनका यह भी कहना है कि अभी सिस्टम के सक्रिय होने के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि मूसलाधार बारिश कब तक रहेगी होगी? मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार सिस्टम पर नजर रखी जा रही है. मध्य प्रदेश में 20 जून तक सभी जिलों में बारिश का दौर शुरू हो जाने की पूरी उम्मीद है. संभावाना है कि जुलाई में मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य बारिश दर्ज हो जाएगी. 


Khargone Communal Violence: खरगोन हिंसा के आरोपी का घर तोड़ने पर हाई कोर्ट ने मांगा मध्य प्रदेश सरकार से जवाब, याचिकाकर्ता ने लगाए हैं ये आरोप