Morbi Bridge Collapse: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मोरबी पुल हादसे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस्तीफे की मांग की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मोरबी का दौरा किया. राजकोट रेंज के महानिरीक्षक अशोक यादव ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम पुल टूटने की घटना में मृतक संख्या बढ़कर 134 हो गई है.


दिग्विजय सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि इस आपदा के लिए सरकार जिम्मेदार है और मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘मैं कोई राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे पता चला है कि जब रविवार शाम पुल गिरा, तब भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के मंत्री, सांसद, जिलाधिकारी और मोरबी जिले के पुलिस अधीक्षक पास ही एक स्थान पर बैठक कर रहे थे. उन्होंने बैठक जारी रखी और उसी समय यहां नहीं आए.’’


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: दो विधानसभा सीटों वाले आगर जिले में क्यों होता है सबसे ज्यादा सियासी घमासान, जानिए


दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग


दिग्विजय सिंह ने पूछा कि अधिकारियों से बिना किसी (फिटनेस) प्रमाण पत्र के पुल को जनता के लिए कैसे खोल दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह मानव-निर्मित नहीं, सरकार-निर्मित आपदा है और गुजरात के मुख्यमंत्री को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए और पद से इस्तीफा देना चाहिए. इतने सारे लोगों को पुल पर क्यों जाने दिया गया? जवाबदेही तय की जानी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.’’


पुलिस ने सोमवार को पुल का प्रबंधन करने वाले ‘ओरेवा’ समूह के चार लोगों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया. ब्रिटिश-युग के इस पुल का रखरखाव और संचालन का काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.