MP Colleges Under Graduate Admissions 2022 One More CLC Round: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कॉलेजों में आजकल अंडर ग्रेजुएट क्लासेस में एडमिशन (MP Colleges UG Admissions 2022) की प्रक्रिया चल रही है. काउंसलिंग (MP College Counselling) के कई राउंड होने के बाद भी प्रदेश (MP) में अभी भी बड़ी संख्या में सीटें खाली पड़ी हैं. एडमिशन प्रॉसेस शुरू हुए करीब डेढ़ महीना बीत चुका है, यहां तक की कॉलेज लेवल काउंसलिंग (MP Colleges CLS Round) के भी तीन राउंड हो चुके हैं पर अभी तक 3.5 लाख सीटों पर एडमिशन नहीं हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी में यूजी स्तर (MP Colleges Under Graduate Admissions 2022) पर करीब 6 लाख सीटें हैं इनमें से मात्र दो लाख सीटें ही अभी तक भर पाई हैं.
क्या है एमपी उच्च शिक्षा विभाग की योजना -
एमपी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (MP Higher Education Department) स्थिति को देखने के बाद चौथे राउंड की सीएलसी यानी कॉलेज लेवल काउंसलिंग (MP College Admissions 2022 4th CLC Round) का विचार कर रहा है. विभाग पहले ही सीधे प्रवेश यानी कॉलेज लेवल पर एडमिशन देने की प्रक्रिया पर मोहर लगा चुका है.
इस तारीख से हो सकता है चौथा राउंड –
कॉलेज लेवल काउंसलिंग यानी सीएलसी राउंड के तीसरे राउंड की काउंसलिंग अभी खत्म नहीं हुई है और 6 जुलाई तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. चौथे राउंड की काउंसलिंग 15 जुलाई से शुरू हो सकती है. इसके बाद कॉलेज लेवल पर सीधे प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है.
ये हो सकती है कम एडमिशन की वजह –
पिछले साल यूजी क्लासेस में करीब पौन पांच लाख छात्रों ने एडमिशन लिया था. हालांकि इस बार अभी तक ये संख्या दो लाख ही पहुंची है. अधिकारियों का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट न रिलीज होने से भी एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या कम हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI