Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले के अहमदपुर खैगांव में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) पर भांग और खिचड़ी खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बीमार पड़े लोगों में महिलाएं और पुरुष समेत बच्चे भी शामिल हैं.


क्या कहना है पीड़ित ग्रामीणों का


खंडवा जिले के अहमदपुर खैगांव में फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 30 से ज्यादा ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से खंडवा जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. बताया जा रहा है कि गांव में ही भांग और खिचड़ी खाने से यह सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए.इसमें बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आयु के लोग शामिल हैं. डॉक्टरों ने बताया गया कि सभी को लूज मोशन और उल्टी की शिकायत है.जिनको ज्यादा शिकायत है उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.जिन्हें मामूली उल्टी दस्त है उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं.






अहमदपुर खैगांव के एक ग्रामीण ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन ग्रामीणों ने भांग और खिचड़ी खाई थी.उसके बाद तबियत खराब होने से गांव में ही इलाज किया जा रहा था.लेकिन आज स्थिति और बिगड़ गई.इसके बाद गांव से सभी मरीजों को एम्बुलेंस की मादद से जिला अस्पताल लाया गया है.अभी तक 30 से ज्यादा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किए जा चुके हैं.सभी को उल्टी दस्त की शिकायत है.


डॉक्टर ने क्या जानकारी दी है


जिला अस्पताल के डॉक्टर आलोक भूषण ने बताया कि एक गांव से कई लोग उल्टी दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल में एडमिट हुए हैं.फिलहाल ऐसा लग रहा है कि कुछ बासी खाना खाने से ऐसा हुआ है या खाने में कोई इसे वस्तु होगी जो पुरानी होगी.अभी गर्मी का मौसम शुरू हो गया है.इसमें खाने की चीजें जल्दी खराब हो जाती हैं. यहां सभी का इलाज किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


MP Crime News: सोशल मीडिया पर महिलाओं को फंसा कर पैसे ऐंठने वाला धरा गया, इस बात का देता था झांसा