Bhopal News: साल 2020-21 में जब पूरा देश लॉकडाउन से गुजर रहा था, उसी दौरान 85 हजार से ज्यादा लोग असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण एचआईवी का शिकार हुए. एक आरटीआई के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है. इस दौरान एचआईवी से ग्रसित होने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में रही, जहां 10,498 लोग एचआईवी से संक्रमित हुए. इसके बाद आंध्र प्रदेश (9,521), कर्नाटक (8,947) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. बड़ी आबादी वाले शहरों में पश्चिम बंगाल (2,757) में सबसे कम एचआईवी के मामले सामने आए. वहीं,  मध्य प्रदेश में  3,037, तमिलनाडु में 1,16,536, उत्तर प्रदेश में 1,10,911 और गुजरात में 87,440  एचआईवी के केस सामने आए.


2020-21 में 85 हजार लोग हुए HIV संक्रमित


एक आरटीआई के जवाब में नीमच के कार्यकर्ता चंद्र शेखर को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (NACO) ने बताया कि 2020-21 में  असुरक्षित सेक्स की वजह से 85,268 लोग एड्स का शिकार हुए. NALCO ने बताया कि प्री/पोस्ट-टेस्ट  काउंसलिंग के बाद एड्स का शिकार हुए लोगों ने खुद इस बात की जानकारी दी.


देश में 23 लाख से ज्यादा लोग HIV संक्रमित


आरटीआई में NALCO ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध की वजह से भारत में 2011-2021 के बीच 17,08,777 लोगों एचआईवी का शिकार हुए. हालांकि पिछेल 10 वर्षों में एचआईवी से संक्रमित लोगों की संख्या में काफी कमी आई है. असुरक्षित यौन संबंध की वजह से 2011-12 में एचआईवी के 2.4 लाख मामले दर्ज किए गए थे, जबकि  2021-21 में यह संख्या घटकर 85,268 रह गई. आंकड़ों में कहा गया है कि  सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एचआईवी के मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है। 2020 तक देश में 81,430 बच्चों सहित एचआईवी से  23 लाख 18 हजार 737 लोग ग्रसित हैं.


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: भोपाल में हिंदू शख्स ने पेश की भाईचारे की मिसाल,50 साल से रख रहे रोजे, मस्जिद में पढ़ते हैं नमाज


Bhopal: भोपाल में अपहरण के आरोपी के भाई को कोर्ट के सामने से उठा ले गए लड़की के घर वाले, अपहरण का मामला दर्ज