मुरैना में बड़ी वारदात, कांग्रेस उम्मीदवार के भाई के काफिले पर चलीं 8 गोलियां, गुंडई में एक घायल
Morena Firing News: कांग्रेस उम्मीदवार के भाई के काफिले पर गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. गोलियां चलने के बाद मची भगदड़ में पूर्व सरपंच के पति जख्मी हो गए हैं.
![मुरैना में बड़ी वारदात, कांग्रेस उम्मीदवार के भाई के काफिले पर चलीं 8 गोलियां, गुंडई में एक घायल Morena bullets fired at the convoy of Congress candidate Satpal Singh Sikarwar brother one injured मुरैना में बड़ी वारदात, कांग्रेस उम्मीदवार के भाई के काफिले पर चलीं 8 गोलियां, गुंडई में एक घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/b18ceae2e8492bf445c2b5ace2e2f59d1713667442156584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Morena Firing at Congress Convoy: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए जारी रण में पहली बार बड़े विवाद का मामला सामने आया, जिसमें गोलीबारी हुई है. गांव में प्रचार प्रसार करने गए कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर गोलियां बरसाई गई. हालांकि इस कोई हताहत नहीं हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फरियादी पक्ष को अपने साथ थाने लेकर आई. इधर आरोपी पक्ष का कहना है कि वोट के लिए दबाव बनाया जा रहा था.
बता दें मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. दोनों ही दलों सहित अन्य राजनीतिक दलों से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं. इसी बीच शनिवार को मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट के ग्राम रूअर में बड़ा विवाद हो गया.
कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू के छोटे भाई नरेन्द्र सिंह सिकरवार टिंकू अम्बाह थाना क्षेत्र के रूअर गांव में प्रचार-प्रसार के लिए गए थे. जिले की जौरा जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्य नरेन्द्र सिकरवार शनिवार सुबह से ही अम्बाह थाना क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. रूअर गांव में ग्राम पंचायत सरपंच गुड्डू तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता उनके साथ थे. दोपहर में क्षेत्र के शातिर बदमाश सोनू तोमर ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और गांव छोडऩे की धमकी दी. प्रचार कार्य में जुटे सभी लोग इस हमले के बाद अटारी तक पहुंचे. सूचना पर अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरिया दल-बल सहित मौके पर पहुंचे. नरेन्द्र सिंह सिकरवार सहित सभी सहयोगियों को अम्बाह पुलिस थाना लाया गया है.
गांव के पूर्व सरपंच से पुरानी दुश्मनी
इस विवाद को चुनावी रंग दिया जा रहा है, लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि यह विवाद पुरानी दुश्मनी के चलते हुआ है. गांव के पूर्व सरपंच से पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई पर प्राणघातक हमला हुआ है. पुलिस ने गोलीबारी की घटना को जांच का विषय बताते हुये कहा कि यह चुनाव प्रचार से संबंधित नहीं है. आरोपी तथा गांव के पूर्व सरपंच की पुरानी दुश्मनी है। घटना में पीडितों की तरफ से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने जारी की अपील
इधर इस विवाद के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने एक अपील जारी कर आम मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह व उनका परिवार शांती के साथ चुनाव प्रचार कर रहा है. आज शातिर बदमाश द्वारा छोटे भाई पर जानलेवा हमला किया है. इसमें कई राउण्ड फायर किए गए हैं. इस चुनाव को दो लोगों के बीच का बताया, वहीं उन्होंने भाजपा पर भी बौखलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने घटना को गांव के दो लोगों के बीच की रंजिश बताया है.
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: राहुल गांधी के बयानों पर CM मोहन का तीखा हमला, कहा- 'भारत पूरा देश है, इसमें...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)