MP News: मध्यप्रदेश में गौशाला की गायों की मौत पर सियासत गर्म है. मुरैना की घटना के बाद जिले में एक और मामला सामने आया है. जौरा के बीच बहने वाली चंबल नहर मवेशियों की लाश से पट गई है. मवेशियों के बह रहे शवों पर रहस्य सुलझ नहीं रहा है. चंबल नहर के पुल में दर्जनों मवेशियों के शव आकर फंस गए हैं. इसके कारण पानी का बहाव बाधित हो रहा है. शवों से उठते दुर्गंध और दूषित होते पानी की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है. मवेशियों में सांड, सूअर और गायों के शव शामिल है.


मवेशियों के शव की वजह से नहर का बहाव प्रभावित


इन शवों की वजह से नहर का प्रभाव भी बाधित हो रहा है. लेकिन जल संसाधन विभाग को चिंता नहीं है. जल संसाधन विभाग बहाव को धाराप्रवाह बनाए रखने के लिए नहरों की सफाई पर लाखों रुपए खर्च करता है. जोरा क्षेत्र के पातरीपुरा और बुरावलि के बीच पिछले 2 दिन से मवेशियों के शव नहर में बहते हुए नजर आ रहे हैं. मवेशियों के दर्जनों शव पटा पुल के पास अगर रुक गए हैं. कई मवेशियों का शव तो पुल में जाकर फंस गया है.


Sehore News: फिल्म की शूटिंग के लिए सीहोर पहुंचे बीजेपी सांसद रवि किशन, देखने के लिए जमा हुई हजारों की भीड़


जल संसाधन विभाग को नहीं है खेती की चिंता


इसके अलावा दर्जनों शव बह रहे कचरे के ऊपर तैर रहे हैं. नहर में बाधा आने के बाद अभी तक जल संसाधन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. दरअसल, शवों के बीच से पानी धीरे-धीरे बह रहा है. आशंका जताई जा रही है कि तैर रहे शव पुल के नीचे जा सकते हैं और हो सकता है कि नहर का पानी रुक जाए. ऐसे में नहर के आसपास की सैकड़ों बीघा खेती पर भी खतरा मंडरा रहा है.


Madhya Pradesh News: HIV को लेकर खतरे की घंटी! संक्रमित सुईयों से मामले बढ़ने में छठें नंबर पर मध्य प्रदेश