Watch: 'चुनाव बाद पत्थर-रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली...' मंत्री ऐदल सिंह कंसाना के बयान पर छिड़ा घमासन
Morena Lok Sabha Chunav 2024: मुरैना लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होगा. मुरैना से बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है.
Morena Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए जारी सियासी संग्राम में जीत की चाहत में जनप्रतिनिधि कोई भी वादा करने से नहीं चूक रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.
इस वायरल वीडियो में नेताजी यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि चुनाव बाद पत्थर-रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली आपकी कोई नहीं रोकेगा, अगर कोई रोकता है तो मुझे फोन पर सूचना देना. यह वीडियो मुरैना जिले का है.
माफियाओं को नेताजी की खुली छूट
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) May 4, 2024
- बोले चुनाव बाद किसी की भी पत्थर-रेत की ट्रैक्टर ट्राली नहीं पकड़ाई जाएगी कृषि मंत्री एंदल सिह कंसाना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा @ABPNews @abplive pic.twitter.com/YruGKPRKPQ
एमपी के कृषि मंत्री की वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल ऐदल सिंह कंसाना जनसभा को संबोधित करते हुए अवैध कारोबार को बढ़ावा देते हुए सुनाई दे रहे हैं.
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंसाना मुरैना जिले में रेत और पत्थर के अवैध कारोबार को बढ़ावा देते सुनाई दे रहे हैं. सुमावली के विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना खुलकर रेत और पत्थर के अवैध उत्खनन की पैरवी कर रहे हैं.
वायरल हुए वीडियो में कृषि मंत्री ऐंदल सिंह को कहते हुए सुनाव जा सकता है कि चुनाव के बाद किसी का पत्थर और रेत का ट्रैक्टर नहीं पकड़ा जाएगा. किसी का ट्रैक्टर पकड़ा जाए तो मुझे तत्काल फोन कर देना, मैं छुड़वाऊंगा.
'यही धंधा करता है हमारे समाज'
वायरल वीडियो में मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना कह रहे हैं कि हमारा गुर्जर समाज रेत और पत्थर का धंधा करता है, यह कोई अपराध नहीं है. अगर यह धंधा नहीं करेंगे तो समाज के लोग चोरी जैसे गलत रास्ते पर चले जाएंगे, जिससे पूरे समाज की बदनामी होती है.
यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बन गया है. वायरल हुए इस वीडियो में मुरैना के पूर्व विधायक राकेश मावई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर पटेल और अन्य नेता दिख रहे हैं.
7 मई को होना है मतदान
बता दें, मुरैना संसदीय सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. मतदान से पहले पक्ष-विपक्ष और बहुजन समाज पार्टी पुरजोर तरीके से दम लगा रही हैं. मतदाताओं को लुभाने के लिए जनप्रतिनिधि हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
इधर इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि मंत्री एंदल सिंह कंसाना अवैध व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'बहन और जीजा का हक छीना', रायबरेली से नामांकन करने पर CM मोहन का राहुल गांधी पर तंज