Madhya Pradesh News: रील बनाने के लिए फांसी के सीन का खेल-खेलने बच्चे पर भारी पड़ गया. फंदा बनाकर पेड़ से लटके बच्चे की मौत हो गई. खेल के दौरान नीचे पत्थर से  बच्चे का पैर फिसल गया, जिससे फंदा कस गया. बालक के शरीर में हलचल न होते देख साथी खिलाड़ी डर कर भाग गए. सूचना मिलने पर परिजन फंदे से निकाल कर बालक को चिकित्सालय में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया‌. यह घटना खेल-खेल में घटित हो गई लेकिन क्षेत्र के लोगों में तनाव की स्थिति है.


डॉक्टरों द्वारा पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद बालक का शव परिजनों को सौंप दिया है. अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजन लेकर गए हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अत्यधिक बल तैनात कर दिया है.


रील बना गया रियल
जिले के अंबाह थाना क्षेत्र अंतर्गत लेन रोड पर रवि परमार का बेटा करन उर्फ कान्हा उम्र 11 वर्ष बीती शाम अपने साथियों के साथ घर के पास ही खुली जमीन में खेल रहे थे. सभी साथियों ने रील बनाने के लिए मरने का खेल खेलने का ड्रामा किया. इसमें शीशम के पेड़ से फंदा बनाकर करन ने अपने गले में डाल दिया. खेल के तहत बच्चों को विलाप करने का काम करना था.


मोबाइल पर शूट किया वीडियो अब हो रहा वायरल
इसी दौरान पेड़ से फंदा लगाकर लटके करन का पैर पत्थर से फिसल गया और फंदा कस गया. कुछ पल के दौरान करन के शरीर में हलचल नहीं हुई तब सभी बालक मोबाइल छोड़ घबराकर भाग गए. इस पूरे खेल का एक वीडियो भी बनाया जा रहा था. यह वीडियो सोशल मीडिया आज सुबह से वायरल हो रहा है. इस घटना के संबंध में परिजन भी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. आज सुबह पुलिस की सूचना पर डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम किया. बालक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिवारजन बालक का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए हैं. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद अंबाह थाना पुलिस इसकी जांच करेगी.


य़े भी पढ़ें- 'मैं खुद विशालगढ़ जाऊंगा, वहां मस्जिद पर...', SP नेता अबू आजमी ने महायुति सरकार को घेरा