Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को मर्डर के केस में हिरासत में लिया गया था. बीते रविवार (1 सितंबर) की सुबह जेल में आरोपी का शव फांसी से लटका मिला. इस मामले में एक्शन लेते हुए टीआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या आरोपी ने लॉक-अप में सुसाइड कर लिया है. 


इस मामले में अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी की मोहन यादव सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला बोला है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मृतक दलित सुमदाय से आता ता और मुरैना पुलिस दलितों को टारगेट कर रही है. 


जेल में युवक के सुसाइड से सनसनी
गौरतलब है कि जेल में मृत पाए गए आरोपी की पहचान बालकृष्ण जाटव के रूप में हुई है. आरोपी को कुछ दिन पहले हत्या के आरोप में थाने लाया गया था. युवक के सुसाइड की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. वहीं, मृतक के परिजन पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.


मृतक के घरवालों ने की आर्थिक मदद की मांग
मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाले उसे चार दिन पहले उठा कर ले गए थे और तबसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने अपनी जान दे दी. इसी के साथ मृतक के घरवालों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और परिवार वालों को आर्थिक मदद दी जाए. 


गमछे से फंदा बनाकर लगाई फांसी
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को एक लॉक-अप में बंद किया गया था, जिसमें कोई और कैदी नहीं था. रात में करीब 10 बजे के बाद उसने अपने गमछे से फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली. मामले में फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ मजिस्ट्रियल जांच भी जारी है. जांच में जो भी पाया जाएगा, उसके अनुसार एक्शन लिए जाएंगे.


यह भी पढ़े: CM मोहन यादव का झालावाड़ दौरा क्यों माना जा रहा खास, जानें वजह?