Morena News Today: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार (1 सितंबर) सुबह हत्या के एक आरोपी का शव थाने की हवालात में लटका हुआ मिला. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस घटनाक्रम में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. 


अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उप जिलाधिकारी भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे सिविल लाइंस थाने की हवालात में खिड़की से बंधे कपड़े से बालकृष्ण जाटव उर्फ ​​सन्नी का शव लटकता हुआ मिला था, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.


'हत्या के आरोप में किया गया गिरफ्तार'
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी भूपेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले सन्नी को एक रिश्तेदार की हत्या के आरोप में शनिवार (31 अगस्त) को गिरफ्तार किया गया था, जिसका शव पिछले साल दिसंबर में जिले में एक नहर के पास मिला था।


दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने युवक की हवालात में मौत पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मृतक सन्नी के परिवार ने उसकी गिरफ्तारी के समय को चुनौती देते हुए दावा किया है कि उसे चार दिन पहले हिरासत में लिया गया था.


तीन पुलिस कर्मी निलंबित
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटनास्थल का दौरा किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने हिरासत में मौत के मामले में थाना प्रभारी एंव निरीक्षक रामबाबू यादव और एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. 


मृतक के परिजनों का थाने पर प्रदर्शन
घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सन्नी की मौत आत्महत्या से हुई है." इस बीच सन्नी के परिवार और परिचितों के जरिये प्रदर्शन शुरू किए जाने के बाद थाने के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: एमपी में फिर मेहरबान हुए इंद्रदेव! इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कोलार डैम के खोले जा सकते हैं गेट