Morena  Nigam Chunav Result 2022: मुरैना नगर निगम में महापौर पद के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट भी घोषित हो गया है.  मुरैना नगर निगम चुनाव में महापौर पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस की शारदा राजेन्द्र सोलंकी की जीत हुई है. कांग्रेस ने 14684 वोटों से से बीजेपी की उम्मीदवार मीना मुकेश जाटव को हराया है. मुरैना नगर निगम में महापौर पद के चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शारदा राजेन्द्र सोलंकी को 63275 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार मीना मुकेश जाटव  को 48591 वोट मिले.


इसके आलावा इस चनुाव में बाकी प्रत्याशियों के वोट की बात करें तो बसपा प्रत्याशी ममता मौर्य को 20365, आप प्रत्याशी ललिता जाटव को 6082, निर्दलीय प्रत्याशी अनीता चौधरी को 1120, रितिका सोलंकी को 896 और इसके साथ ही नोटा पर 1213 वोट पड़े. मुरैना नगर निगम महापौर चुनाव के लिए कुल वोट 141489 में से विधिमान्य मत 140276 थे. वहीं नगर निगम के 19 बार्ड पर कांग्रेस, बीजेपी के 15, बसपा के 8 सपा व आप को 1-1 और 3 वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवार जीते.


MP Local Body Election: शिवराज के गढ़ बुधनी में बीजेपी का क्लीन स्वीप, पार्षद की केवल दो सीटें ही जीत पाई कांग्रेस


कांग्रेस के पांच मेयर जीते


मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय के चुनावों में बीजेपी को झटका लगा है. आज मेयर पद के 5 परिणामों में देवास में बीजेपी की महापौर पद प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल विजय हुईं. रतलाम में भी बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल जीता. रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा और मुरेना में कांग्रेस की शारदा सोलंकी तो कटनी में निर्दलीय प्रीति सूरी की जीत हुई. पिछली बार ये 5 सीटें बीजेपी के पास थीं. अब कुल मिलाकर 16 नगर निगम में बीजेपी के पास नौ, कांग्रेस की 5, एक निर्दलीय और एक आम आदमी पार्टी के पास है.


MP Municipal Election Results Live: जहां हुआ दंगा वहां से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के तीन उम्मीदवार जीते, रीवा पर कांग्रेस का कब्जा