Morena: तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच की दो बार कपलिंग टूटने के मामले में जांच के आदेश, बुधवार की घटना
नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस मध्य प्रदेश के मुरैना रेलवे स्टेशन पर दो हिस्सों में बंट गई. इससे यात्रियों के बीच दशहत का माहौल हो गया. रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
![Morena: तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच की दो बार कपलिंग टूटने के मामले में जांच के आदेश, बुधवार की घटना Morena News Telangana Express split into two know what happened next ann Morena: तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच की दो बार कपलिंग टूटने के मामले में जांच के आदेश, बुधवार की घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/83299aa3ddec81b659f76843920599471674119208817648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरैना में बुधवार की रात एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच की दो बार कपलिंग टूट गई. इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस स्थिति से ट्रेन में बैठे में यात्रियों में दशहत का माहौल बन गया. हालांकि, इस दुर्घटना के होते ही मौके पर रेलवे विभाग का स्टॉफ व आला अफसर पहुंच गए. रेलव प्रशासन ने इस मामले को जांच के निर्देश दिए हैं.
दो बार टूट गई कपलिंग
तेलंगाना एक्सप्रेस नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी. 12724 अप बुधवार की रात मुरैना जिले के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. उसी समय तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच के कपलिंग टूट गए. रेलवे स्टॉफ और यात्रियों की मदद से जैसे-तैसे कपलिंग जोड़ा गया, लेकिन मुरैना स्टेशन पर एक बार फिर ट्रेन की कपलिंग टूट गई. तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोचों की दो बार कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. रात के समय ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप का माहौल बन गया. दो हिस्सों में ट्रेन के बंट जाने के बाद काफी देर तक लोग परेशान रहे. कपलिंग एक ऐसा यांत्रिक उपकरण होता है जिसका इस्तेमाल ट्रेन की दो बोगियों को जोड़ने के लिए किया जाता है.
एससी कोच की टूटी थी कपलिंग
रेलवे अफसरों के मुताबिक नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 अप तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच वन व एसी कोच बी 7 के बीच की कपलिंग टूटी थी. हालांकि रेलवे स्टॉफ ने यात्रियों के सहयोग से दोनों ही बार कपलिंग को जोड़ दिया. कपलिंग टूटने के मामले को रेल प्रबंधन ने बड़ी ही गंभीरिता से लिया है. रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. अफसरों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-भू-अधिकार अभियान को जमकर भुनाने में जुटी MP सरकार, 22 को मेगा रोड शो में शामिल होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)