Morena Road Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है. डंपर और बोलेरो गाड़ी की भयंकर टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, घायलों का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार की देर रात का है. फिलहाल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
मुरैना सीएसपी अतुल सिंह ने जानकारी दी है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, नूराबाद थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 एक बोलेरो गाड़ी ग्वालियर की ओर से आ रही थी. तभी पीछे से एक डंपर ने गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी. डंपर अनियंत्रित और हाई स्पीड में था. हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखचे उड़ गए.
पुलिस ने घायलों को कराया भर्ती
बताया डजा रहा है कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पाया गया कि इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. तत्काल रूप से उन्हें रेस्क्यू कर इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, खबर यह है कि हादसे में कुल 5 लोगों की जान गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्राइवर्स नशे में थे या नहीं और गाड़ी ने संतुलन कैसे खोया. जांच में जो बातें सामने आएंगी, उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Indore News: चलती कार में अचानक लगी भयानक आग, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान, गाड़ी जलकर खाक