Morena Accident: मुरैना से दिल्ली जा रही बस हादसे का शिकार, 3 की मौके पर मौत, 10 से अधिक घायल
Morena Bus Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दिल्ली जा रही एक यात्री बस सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए.
![Morena Accident: मुरैना से दिल्ली जा रही बस हादसे का शिकार, 3 की मौके पर मौत, 10 से अधिक घायल Morena Road Accident Bus to Delhi crashed into dumper 3 died on the spot MP News Morena Accident: मुरैना से दिल्ली जा रही बस हादसे का शिकार, 3 की मौके पर मौत, 10 से अधिक घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/641549ff417de3fc41f489fb3ad105801686991777329658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Morena Bus Accident News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले में दिल्ली (Delhi) जा रही एक यात्री बस सड़क पर खड़े एक डंपर से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जाती है.
मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि यह घटना सरायछौला थाना इलाके के बाबा देवपुरी मंदिर के पास शुक्रवार-शनिवार की रात हुई. उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें बस चालक, एक बस यात्री और डंपर का हेल्पर शामिल हैं. चौहान ने बताया कि इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Morena, MP: Three dead & over 10 injured after collision between a dumper & a passenger bus in Dev Puri Baba area
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 17, 2023
A dumper & a passenger bus collided en route from Gwalior to Delhi. 3 people died and 7 were injured. The injured have been admitted to the hospital:… pic.twitter.com/YpYLQxxzEC
इससे पहले एक कार हुई थी दुर्घटना का शिकार
बता दें इस हफ्ते की शुरुआत में, मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के नासिक खंड पर एक कार दुर्घटना के रूप में एक त्रासदी हुई, जिसमें सोमवार को चार लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर हालत में थे. यह घटना जिले के सनानर तालुका के खंबले शिवर में आधी रात को हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि, मुंबई से शिरडी जा रही एक टोयोटा कार में टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)