Morena Saint Mary School Raid: मुरैना में चल रही सेंट मैरी स्कूल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर राज्य बाल आयोग (State Chidl right commission) की टीम ने जब छापामार कार्रवाई की, तो टीम दंग रह गई. स्कूल के प्रिंसिपल के आवास से शराब की बोतलें (Liquor) , कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामग्रियां और धर्म विशेष का प्रचार करने वाली सामग्रियां बरामद हुई. यह मामला उजागर होने के बाद स्कूल को सील कर दिया गया है.



मध्यप्रदेश के मुरैना के सेंट मैरी स्कूल में शनिवार को उस समय खलबली मच गई, जब राज्य बाल आयोग की टीम अचानक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई. राज्य बाल आयोग की टीम के सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा ने जब स्कूल के प्राचार्य के कक्षा में देखा तो वे हैरान रह गई. प्राचार्य के कमरे से आपत्तिजनक सामग्रियां, शराब की बोतलें और अन्य सामान मिले, जिसे जब्त कर लिया गया. इसके बाद राज्य बाल आयोग की टीम ने जिला कलेक्टर को घटना की जानकारी दी.

छापे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल को सील कर दिया गया है. गौरतलब है कि सेंट मैरी स्कूल मुरैना का बड़ा और महंगा स्कूल है. यहां पर प्रतिष्ठित परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, लेकिन प्राचार्य की इस हरकत ने स्कूल प्रशासन को शर्मसार कर दिया है. प्राचार्य के कमरे में की गई छापामार कार्रवाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि धर्म विशेष का प्रचार करने की कुछ सामग्रियां भी मिली है, जिनकी जांच की जा रही है.

'मेहमानों के लिए रखी थी शराब की बोतलें'

जब बाल आयोग की टीम ने फादर से प्रश्न करते हुए पूछा कि शराब की बोतल किसके लिए रखी गई थी ? तो उन्होंने कहा कि जो मेहमान आते, उन्हें शराब की बोतल देने के लिए रखी थी. हालांकि, शराब की कुछ बोतल खुली हालत में भी मिली है. इससे यह प्रतीत होता है कि स्कूल परिसर में ही मदिरापान किया जाता था. जब छापे की कार्रवाई चल रही थी, उस समय फादर मुस्कुरा रहे थे. इस दौरान राज्य बाल आयोग की टीम ने फादर को फटकार भी लगाई.

एक साथ तीन विभागों की कार्रवाई

राज्य बाल आयोग की टीम की छापामार कार्रवाई के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को सील कर दिया है. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी स्कूल में चल रही गतिविधियों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं आबकारी विभाग में शराब की एक साथ इतनी बोतल मिलने पर कार्रवाई कर रहा है.


ये भी पढ़ें- Health Services in MP: भोपाल में मरीज के घर पर ही पैथोलॉजी जांच की तैयारी, जल्द शुरू होगा यह पायलट प्रोजेक्ट