MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना के अंबाह में रेत माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमला होने के बाद राज्य के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने विवादित बयान दिया है, उन्होंने रेत माफिया को 'पेट माफिया' बताया है. मीडिया से बात करते हुए मंत्री कंसाना ने कहा कि ये लोग पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं.


हाल ही में मुरैना जिले के अंबाह में रेत माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया था. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ''रेत माफिया कहां हैं, वे रेत माफिया नहीं, पेट माफिया हैं ''. उन्होंने कहा, ''वे पेट पालने के लिए काम कर रहे हैं. रेत माफिया उसे कहते हैं जो किसी एक व्यक्ति के लिए काम करें.''






'सरकारी कर्मचारी पर हमला हुआ तो उसकी जांच होगी'
मंत्री ने आगे कहा, ''हम पूरी घटना की जानकारी लेंगे, कानून अपना काम करेगा और अगर किसी सरकारी कर्मचारी पर हमला हुआ है तो उसकी जांच होगी.''  


बता दें कि अंबाह में रेत माफिया ने बाइक गिराकर वन विभाग की ओर से जब्त किए ट्रैक्टर रुकवाया था, इसके बाद वन विभाग की टीम के कब्जे से ट्रैक्टर लेकर भाग गए थे, बदमाशों ने वन अमले को धमकी दी थी कि लाठी लगी तो गोली मार दूंगा.


सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है- कांग्रेस
कांग्रेस ने एंदल सिंह कंसाना की बयान को आड़े हाथों लेते हुए सरकार की जमकर आलोचना की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार माफिया को संरक्षण दे रही है.


ये भी पढ़ें: Indore: शराब पार्टी में घायल युवती की मौत, चाबी के छल्ले के जरिए लोकेशन तक पहुंची पुलिस, घर का नजारा देख उड़े होश