इंदौर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से मध्य प्रदेश (Mdhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) की ओर अशोका ट्रेवल्स की एसी स्लीपर क्लास बस में से उतरने के बाद उज्जैन निवासी 38 साल की शिक्षिका (Teacher) और उनके 11 साल के बेटे की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने बस प्रबंधन के साथ ड्राइवर और कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने बस के ड्राइवरों और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस बस को भी जब्त कर लिया है, जिसमें शिक्षिका यात्रा कर रही थी. 


क्या है पूरा मामला


उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र की वैद्य कालोनी निवासी 38 साल की शिक्षिका दीपिका पति संदीप पटेल अपने 11 साल के इकलौते बेटे आदित्यराज पटेल और अपनी माँ पुष्पा वर्मा के साथ पुणे से उज्जैन लौट रही थीं. रास्ते में सफर के दौरान लग्जरी बस में दीपिका और उनके बेटे आदित्य राज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. वो बस में ही उल्टी करने लगीं. इस बात की जानकारी देकर उन लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर से प्राथमिक चिकित्सा की मांग की. हालत बिगड़ने पर उन्होंने इलाज की सुविधा की मांग की. इसके बाद भी वो बस को दौड़ाते रहे. सुबह-सुबह सहायता के नाम पर उन्हें इंदौर के तीन इमली चौराहे पर रिक्शा में बिठा दिया था. वहां से उनकी माँ पुष्पा वर्मा दीपिका और आदित्य को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गईं, लेकिन वहां से डॉक्टर ने उन्हें तुरंत इलाज के निजी अस्पताल भेज दिया. जहा दोपहर दो बजे दीपिका और आदित्य की इलाज के दौरान मौत मौत हो गई.


पुलिस ने क्या की है कार्रवाई


संयोगितागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया. पीएम रिपोर्ट में सांस रुक जाने के काऱण मौत की बात सामने आई है. संयोगितागंज थाने के जांच अधिकारी सत्यजीत चौहान के अनुसार इस मामले में माँ पुष्पा वर्मा और भाई अजीत की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर से अलग अलग पूछताछ की है. इसके साथ ही सहयात्रियों के भी बयान लिए गए हैं. 
 
पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद ड्राइवर अनोखीलाल पिता रामनारायण निवासी मक्सी रोड, अशोक पिता मोहन सिंह निवासी धार और कंडक्टर ईश्वरलाल पिता राजाराम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले और लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


यह भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी राहत, जानें- आज दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान सहित इन राज्यों में कितना है तेल का रेट


MP News: भिंड जिले के आधा दर्जन गांवों में है पीने के पानी की विकराल समस्या, पलायन कर रहे हैं लोग, सरकार बना रही है यह योजना