Megha Parmar Removed From Brand Ambassador: माउंट एवरेस्ट (Mount Everest)सहित दुनिया की पांच चोटियों को फतह करने वाली मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पहली पर्वतारोही मेघा परमार (Megha Parmar) को राजनीति में कदम रखने की सजा मिल गई है. पर्वतारोही मेघा परमार को महिला और बाल विकास विभाग ने ब्रांड एम्बेसडर के दायित्व से मुक्त कर दिया है. पर्वतारोही मेघा परमार ने नौ मई को छिंदवाड़ा (Chhindwara) में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) की मौजूदगी में कांग्रेस (Congress) में अपनी आस्था जताई थी. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा ही पर्वतारोही मेघा परमार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. 


दुनिया की सबसे ऊंची चोंटी फतह करने वाली मेघा परमार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के गृह जिले सीहोर (Sehore) के इछावर की हैं. मेघा परमार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोंटी माउंट एवरेस्ट सहित पांच दशों की सबसे ऊंची चोंटी फतह की है. वो  मध्य प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी थीं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर होने के चलते मेघा पूरे मध्य प्रदेश में लगातार सक्रिय रहीं हैं. मेघा परमार प्रदेश में स्कूल-कॉलेज छात्राएं, युवतियां और महिलाओं के बीच खासी लोकप्रिय हैं. 


लगातार रही हैं सक्रिय
मध्य प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद से पर्वतारोही मेघा परमार पूरे राज्य में बड़ी ही तेजी से सक्रिय हुई थीं. अपनी गृह विधानसभा क्षेत्र में भी वो बीते छह-सात महीने से ज्यादा ही सक्रिय हो गई थीं. कयास लगाए जा रहे थे कि मेघा परमार राजनीति में कदम रखेंगी. मेघा परमार ने भी राजनीति के जानकारों के कयासों पर मुहर लगाते हुए कांग्रेस की सदस्यता ले ली. 


पद से हटाया
इसके बाद 10 मई 2023 को मध्य प्रदेश के महिला और बाल विकास अपर संचालक राजपाल कोर के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया. इसमें बताया गया कि और महिला और बाल विकास द्वारा जारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत ब्रांड एम्बेसडर/जेंडर चैम्पियंस के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके पहले जो भी ब्रांड एम्बेसडर/जेंडर चैम्पियंस बनाए गये हैं, उन्हें उनके कार्य दायित्व से तत्काल मुक्त किया जाता है. इसी क्रम में विभाग द्वारा बनाई गई ब्रांड एम्बेसडर मेघा परमार को भी इस दायित्व से मुक्त किया जाता है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.


MP News: पूर्व विधायक के निधन पर CM शिवराज ने क्यों कहा- 'भोपाल सूना हो गया'? सामने आया वीडियो