CM Mohan Yadav Announced Compensation: मध्य प्रदेश में गुरुवार को छिंदवाड़ा के पास बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसी तरह इंदौर के चौरल में फार्म हाउस की छत गिरने से पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गई. दोनों ही घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों हादसों पर दुख जताते हुए लिखा कि मृतकों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें. इसके अलावा सीएम यादव ने सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
दोनों हादसों में कुल 10 लोगों की मौत
भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हुई बस छिंदवाड़ा के समीप पांडुरना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच यात्रियों की दुखद मौत हो गई. बस में 40 लोग सवार थे. इनमें से कई लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी तरफ इंदौर के चौरल में फार्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर की तलाश जारी है. पुलिस फार्म हाउस के मालिक की तलाश कर रही है. दोनों ही घटनाओं में 10 लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देंगे.
दोनों घटनाओं की जांच के आदेश
सड़क दुर्घटना के साथ फार्म हाउस की छत गिरने से हुई मजदूरी की मौत के मामले में सीएम मोहन यादव ने इंदौर कलेक्टर को जांच करने के आदेश दिए हैं. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े चार तीर्थ स्थलों का होगा विकास, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान