Cheetah Project: मध्यप्रदेश में कल 18 फरवरी को फिर 12 चीते आ रहे हैं. चीतों को दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग से लाया जाएगा. एक दिन पहले गुरुवार को सेना का विमान दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गया है. सात हजार 929 किलोमीटर का सफर तय कर पांच मादा और सात नर चीते शनिवार को कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) पहुंचेंगे. विमान की लैंडिंग ग्वालियर में सुबह दस बजे होगी. ग्वालियर से तीन हेलीकॉप्टरों में चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया जाएगा. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए पांच हेलीपैड बनाए गए हैं.


चीतों की अगवानी करेंगे सीएम शिवराज
दक्षिण अफ्रीका से ग्वालियर आ रहे चीतों का स्वागत करने के लिए विशेष तैयारी की गई है. चीतों की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), केंद्रीय वनमंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह मौजूद रहेंगे. बता दें कि एनटीएस के आइजी अमित मलिक की अगुवाई में टीम दक्षिण अफ्रीका गई है. टीम में कूनो नेशनल पार्क के एसडीओ अमृतांशु सिंह और चीता प्रोजेक्ट पर काम कर रहे भारतीय वन्यजीव संस्थान के वेटनरी डॉक्टर सनथ गूलिया भी शामिल हैं. वेटनरी डॉक्टर सनथ गूलिया कूनो नेशनल पार्क में चार महीनों से रहकर चीता प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.


पीएम के जन्मदिन पर लाए गए थे 8 चीते
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीते भारत लाए गए थे. अब एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाकर कूनो नेशनल पार्क छोड़ा जाएगा. नामीबिया से लाए गए चीतों में तीन नर और पांच मादा शामिल हैं. अब दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे 12 चीतों में पांच मादा और सात नर शामिल हैं. चीतों का ठिकाना बनाने के लिए कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर रखी है.


MP News: सीएम शिवराज की सभा स्थल के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने किया हंगामा, पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल